Nayantara : गूगूल पर अचानक से Netflix की अपकमिंग फिल्म TEST ट्रेंड कर रही है। इसकी वजह है टेस्ट रिलीज डेट इस मूवी को 4 अप्रैल को OTT Platform नेटफिलिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसमें साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा के साथ R. Madhavan जैसा बड़ा एक्टर है। जैसे ही इस Upcoming Film का एलान हुआ वैसे ही नयनतारा भी ट्रेंड करने लगीं। यूजर्स टेस्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ये खत्म हो चुका है।
Netflix पर इस दिन रिलीज होगी Nayantara की TEST फिल्म
TEST के प्रोड्यूसर शशिकांत हैं। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये क्रिकेटर के जीवन पर आधारित मूवी है।
Watch Post
जिसमें मेहनत, बेबसी और भावुकता से भरी एक स्टोरी देखने को मिलेगी। एक महीने पहले जब नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली इस मूवी का ट्रेलर आया था तो तभी से फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब जैसे ही TEST Release Date का एलान हुआ वैसे ही लोग इसे सर्च करने लगे। ये मूवी 4 अप्रैल को Netflix पर स्ट्रीम होगी।
टेस्ट फिल्म 5 भाषाओं में होगी स्ट्रीम
इस मूवी में सिद्धार्थ ने एक राष्ट्रीय क्रिकेटर की भूमिका निभाई है। वहीं, नयनतारा एक हाउस वाइफ के रुप में दिख रही हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन एक कोच की भूमिका में हैं। ये क्रिकेट टेस्ट के आस-पास घूमती एक फिल्म है, जो कि, मैच लवर्स को काफी पसंद आ सकती है। आपको बता दें, Nayantara की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है। ऐसे में क्रिकेट ड्रामे पर आधारित इस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर काफी प्यार मिल सकता है। TEST का फर्स्ट लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ये क्रिकेट ड्रामे से लबरेज फिल्म हिन्दी सहित तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म से एक्टर्स और मेकर्स दोनों को ही काफी उम्मीदें हैं।