Rise and fall : शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इस समय खबरों में बना हुआ है। इसकी टीआरपी को टॉप पर पहुंचाने वाले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह हैं। फिलहाल टीआरपी किंग ने घर को छोड़ दिया है। उनके जाने से धनश्री वर्मा सहित तमाम घरवाले दुखी दिखे और रोते हुए उन्होंने पवन सिंह को विदाई दी है। इस दौरान पवन सिंह भी भावुक दिखे।
‘राइज एंड फॉल’ शो छोड़ते हुए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने कही बड़ी बात
‘राइज एंड फॉल’ शो को पवन सिंह ने खुद ही छोड़ा है। उन्होंने घरवालों को बताया कि, वो सेवा करने जा रहे हैं।
वीडियो देखें
पवन सिंह का ये फैसला घरवालों को काफी रुला रहा है। पावर स्टार को जाता देख धनश्री वर्मा और आकृति रोती दिखी हें। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वो हमेशा के लिए नहीं जा रहे हैं, वो वापस आएंगे। वो घरवालों से कह रहे थे कि जब भी बेसमेंट और पेंट हाऊस के लोग उन्हों याद करेंगे तो वो अपना काम छोड़कर उनसे मिलने आएंगे। इससे फैंस को लग रहा है कि, शायद एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में टीआरपी किंग की दोबारा से एंट्री होगी।
पवन सिंह के जाने से क्या गिर जाएगी ‘राइज एंड फॉल’ शो की टीआरपी
पवन सिंह पहली बार किसी रिएलिटी शो में नजर आए हैं। ‘राइज एंड फॉल’ शो को उन्होंने कुछ ही दिनों में फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इसने बिग बॉस 19, कौन बनेगा करोड़पति 17 और कपिल के कॉमेडी शो को भी पीछे छोड़ दिया था और टीआरपी में पिछले हफ्ते नंबर वन पर रहा था। ऐसे में पवन सिंह का जाना इस शो के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि इसकी सारी टीआरपी पवन सिंह की वजह से ही आ रही थी।