Year Ender 2025: 2025 में छावा धुरंधर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई तो वहीं सैयारा ने भी अपनी एक अमिट छाप सिनेमाघर में छोड़ने में कामयाब रही। इस सबके बीच कुछ बड़ी बजट की फिल्में आई और चली गई। इस लिस्ट में सलमान खान की सिकंदर से लेकर कियारा आडवाणी की गेम चेंजर तक का नाम शुमार है जो बड़े बजट में रिलीज तो की गई लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर इस तरह कमाल नहीं दिखाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस सब के बीच ईयर एंडर 2025 में आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम जो सिनेमाघर में ऊंची दुकान फीके पकवान साबित हुई है।
Year Ender 2025 की फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई सिकंदर
2025 की फ्लॉप फिल्म की बात करें तो सिकंदर भी ईयर एंडर 2025 लिस्ट में शुमार है। ईद के मौके पर यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना जैसे चेहरे नजर आए। 28 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगडॉस थी। 200 करोड़ के भारी भरकम बजट मैं तैयार हुई सिकंदर ने भारत में सिर्फ 110 करोड रुपए की कमाई की थी।
ईयर एंडर 2025 में जाने कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का हाल
अगर फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का नाम भी शुमार है जो रिलीज से पहले तो खूब चर्चा में रही थी लेकिन बाद में इसका हाल बेहाल हो गया था। रामचरण के साथ इस फिल्म को लेकर लोगों में एक गजब बेकरारी थी। एस शंकर के निर्देशन में बनने वाली गेम चेंजर लगभग 400 से 450 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी लेकिन यह 200 करोड़ तक की भी कमाई नहीं कर सकी थी।
ठग लाइफ से कमल हसन का हुआ बुरा हाल
मणि रत्नम की फिल्म कमल हासन के साथ ठग लाइफ रिलीज तो हुई लेकिन यह दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हो सकी। 5 जून 2025 को रिलीज होने वाली ठग लाइफ लगभग 200 करोड़ में तैयार हुई थी लेकिन यह भारत में सिर्फ दो हफ्ते तक चली और 48 करोड रुपए की कमाई की।
कंगना रनौत की इमरजेंसी फ्लॉप
ईयर एंडर 2025 में अगर फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में कंगना रनौत की इमरजेंसी भी है जो 60 करोड़ के बजट में तैयार की गई लेकिन 20 से 25 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई। निर्देशक और एक्ट्रेस के तौर पर कंगना रनौत ने इस फिल्म में बेजोड़ काम किया लेकिन दर्शकों से उस कदर प्यार नहीं मिल पाया।
देवा से शाहिद कपूर का भी नहीं चल सका जादू
शाहिद कपूर की फिल्म 2025 में 31 जनवरी को रिलीज हुई थी। रोशन एंड्रियास के निर्देशन में यह बनी थी और उम्मीद जताई जा रही की थी कि इसका खुमार दर्शकों के बीच देखने को मिलेगा। यह 33 करोड रुपए का ही कलेक्शन कर सकी जबकि फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
इससे इतना तो साफ है कि बॉलीवुड की यह फिल्में स्टार्स के नाम पर भी नहीं चल सकी थी।






