Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनChhava एक्टर Vicky Kaushal के प्रेशर हैन्डलिंग टेकनिक को जान हो जाएंगे...

Chhava एक्टर Vicky Kaushal के प्रेशर हैन्डलिंग टेकनिक को जान हो जाएंगे हैरान! बिना किसी से बात किए इस तरह संभालते है वर्क लोड

Date:

Related stories

Vicky Kaushal की फिल्म छावा को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिनो का समय बाकि है। फिल्म के रिलीज़ से पहले कई इवेंट में विकी कौशल अपने फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दे रहे है। वही इसी बीच एक विकी कौशल की एक और वीडियो सामने आई है। वीडियो में विकी कौशल अपने प्रेशर हैन्डलिंग टेकनिक को साझा करते नज़र आ रहे है। साथ ही Chhava एक्टर विकी कौशल ने बताया कि किस प्रकार उनके परिवार वाले भी उनका साथ देते है. तो पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Vicky Kaushal इस तरह करते है अपने प्रेशर को हैंडल

दरअसल छावा एक्टर विकी कौशल से एक इवेंट के दौरान ये सवाल पूछा जाता है कि अपने बिज़ी जिन्दगी से जब घर पहुँचते है तो किस तरह चीज़ो को संभालते है। प्रेशर हैन्डल करने के लिए क्या आप अपने परिवार और पत्नी के साथ चीज़ो को साझा करते है। पूछे गए सवाल पर Chhava एक्टर जवाब देते हुए कहते है कि ऐसी परिस्थिती में उन्हे किसी से बात करने से ज्यादा अकेले रहना पसंद है. और जिसके परिवार की बात करते हुए एक्टर Vicky Kaushal बताते है कि उनका परिवार भी उन्हे इस चीज़ पर अच्छे से सपोर्ट करता है और उन्हे उनका स्पेस दिया जाता है।

Watch This Video

इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म Chhava

इसके अलावा बात अगर एक्टर के फिल्म छावा की करें तो विकी कौशल की फिल्म छावा को 14 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में विकी कौशल के साथ साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। वही बात अगर फिल्म Chhava की करे तो फिल्म को विकी कौशल की फिल्म छावा मराठा साम्राज्य के छत्रपति संभाजी महाराज पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म को रिलीज़ से पहले जमकर प्रमोट किया जा रहा है. वही फैन्स भी इस Vicky Kaushal की फिल्म छावा के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories