Zeenat Aman: 73 वर्षीय जीनत अमान आज भी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बेधड़क पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती है जहां वह कई दिलचस्प पोस्ट शेयर करती है। फैंस के बीच लाइमलाइट बटोर लेती है। इस सब के बीच उन्होंने Amitabh Bachchan के साथ ‘समुंदर में नहाके और भी नमकीन’ को लेकर कुछ ऐसा कहा जो अभी लोगों के बीच काफी सुर्खियों में है। ‘पुकार’ फिल्म के इस सॉन्ग का खुमार आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। इस सबके बीच Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग को याद करती हुई दिखी। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो जानने के बाद फैंस निश्चित एक्साइटेड हो जाएंगे।
ड्रेस से लेकर Amitabh Bachchan संग रोमांस तक पर खुलकर बोली जीनत अमान
‘समुंदर में नहाके और भी नमकीन’ सॉन्ग के एक क्लिप को शेयर करते हुए Zeenat Aman ने कहा, “मैं खुलकर कहूंगी बहुत ज्यादा गर्म है मेरा मतलब मौसम से है। हालांकि मैं कहने में संकोच नहीं करुंगी कि मिस्टर बच्चन और मैं इस नमकीन गाने पर रोमांस करते हुए काफी गर्म थे। इसके बेहतरीन कलाकार और आकर्षक गाने ही मुझे इस स्क्रिप्ट की तरफ आकर्षित किया था। अब 80 के दशक की शुरुआत में गोवा शांत था। इसलिए समुंदर में नहाने की शूटिंग एक खाली समुद्र तट पर की गई। मुझे कोई लिप्स सिंकिंग नहीं करनी पड़ी। ना ही ज्यादा कोरियोग्राफी सीखने पड़ी। मैं एक अट्रैक्टिव व्हाइट ड्रेस में थी जिसमें मेरा पेट थोड़ा सा दिख रहा था। मैं लहरों में इधर-उधर घूम रही थी जबकि मिस्टर बच्चन मेरे इर्द गिर्द पक्षी की तरह नाच रहे थे।”
Zeenat Aman ने फैंस का उकसाया मन
अमिताभ बच्चन के साथ इस गाने को लेकर जीनत अमान ने आगे कहा, “मैं तैर नहीं सकती थी मुझे उन शॉट्स के लिए काफी हद तक खुद से समझौता करना पड़ा जिसमें मैं लहरों में तड़प रही थी। लहरों में कुछ बार गिरने और असुविधाजन रेत के रहने के बावजूद मुझे लगा कि मैंने जलपरी होने का काम बखूबी किया है। चाहे रोमांटिक हो या फिर प्लेटोनिक इस पोस्ट को आप उस व्यक्ति को भेजें जो आपको इस गर्मी में समुद्र तट पर छुट्टी मनाने के लिए बाध्य करता है।
Amitabh Bachchan की कुली सेट एक्सीडेंट को लेकर जीनत अमान ने किया खुलासा
इसके अलावा अपने पोस्ट में Zeenat Aman ने यह भी कहा कि 1982 में कुली के सेट पर जानलेवा दुर्घटना के बाद मिस्टर बच्चन का यह पहला सूट था। उस समय देश में अमिताभ बच्चन की एक लहर दौड़ उठी थी। इस दौरान इस गाने की शूटिंग के वक्त सेट पर माहौल काफी अलग था। पुकार फिल्म का गाना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं जहां समंदर में जीनत अमान व्हाइट स्विमसूट में काफी अट्रैक्टिव नजर आई थी और यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी।