Home लाइफ़स्टाइल Joint Pain Remedies: घुटनों का दर्द और जोड़ों का दर्द 2 दिन...

Joint Pain Remedies: घुटनों का दर्द और जोड़ों का दर्द 2 दिन में गायब, डॉक्टर ने बताया बेहद दमदार तेल

Joint Pain Remedies: जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर के द्वारा एक देसी तेल बताया जा रहा है. ये हड्डियों के दर्द में बहुत राहत देता है. इसके इस्तेमाल से 2 दिन में दर्द से राहत पायी जा सकती है.

Joint Pain Remedies
Joint Pain Remedies: Picture Credit: Google

Joint Pain Remedies: जोड़ों और हड्डियों का दर्द कई बार महंगी दवाओं के खाने से भी ठीक नहीं होता है. जिसकी वजह से मरीज को उठने-बैठने और चलने में बहुत परेशानी होती है. इस दर्द को गठिया या आर्थराइटिस भी कहा जाता है. जोड़ों में दर्द का कारण पोषक तत्वों की कमी, विटामिन की कमी और बढ़ती उम्र होता है. बिगड़े हुए लाइफस्टाइल के कारण भी ये दर्द उम्र से पहले ही होना शुरु हो जाता है. इस दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर सलीम जैदी के द्वारा देसी तेल बताया जा रहा है. इसमें वो दावा कर रहे हैं, ये तेल दो दिन में दर्द को ठीक कर सकता है.

Joint Pain Remedies में देसी तेल का करें इस्तेमाल

डॉक्टर का कहना है कि, अगर सरसों के तेल में बारीक कटा हुआ लहसुन काटकर अच्छे से पका लिया जाए और फिर इसमें पूजा का कपूर और हल्दी को मिल्स करके सुबह शाम मालिश की जाए तो दर्द से राहत मिल सकती है.

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: Healthy Hamesha

लेकिन इस तेल को हल्का गर्म-गर्म ही लगाना है. आपको बता दें, हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है. इसके शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट सूजन-रोधी होते हैं. वहीं, सहसुन में सल्फर और एलीसिन पाया जाता है. ये दर्द में राहत देता है. इसीलिए इस देसी इलाज को ट्राई कर सकते हैं. वहीं, पूजा वाले कपूर में सिनेल , लिमोनीन और कैम्फीन जैसे रोगाणुरोधी तत्व होते हैं. ये दर्द में राहत देते हैं.

जोड़े के दर्द के लक्षण

जोड़े का जब दर्द शुरु होता है तो रोजाना धीरे-धीरे हड्डियों में दर्द होना शुरु हो जाता है. कुछ स्थिति में घुटनों में लालीपन के साथ सूजन आ जाता है. गंभीर स्थिति में होने पर दर्द के साथ बुखार और असहनीय दर्द होता होता है. वहीं, झुनझुनी भी होना शुरु हो जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए आप इस देसी ऑयल का सेवन जरुर करें.

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version