सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमहेल्थNano Vaccine: दिल्ली IIT की ये नैनो वैक्सीन कोविड-19 को देगी मात,...

Nano Vaccine: दिल्ली IIT की ये नैनो वैक्सीन कोविड-19 को देगी मात, जोरों-शोरों से चल रही है तैयारी

Date:

Related stories

सावधान! अब Covid का ये नया वेरिएंट बढ़ा रहा लोगों की चिंता; जानें इससे निपटने को लेकर क्या है मोदी सरकार की तैयारी

JN.1 Covid: देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तय समय के अंतराल पर कई तरह की समस्याएं सामने आती रहती है। उनमें से एक है महामारी की समस्या जो एक बार अपने पैर पसार दे फिर रुकने का नाम नहीं लेती।

Nano Vaccine: दुनियाभर में तहलका मचाने वाले कोरोना को शांत करने के लिए विश्वभर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। हालांकि अब तक कई वैक्सीन निकाली गई है, मगर उनमें साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिले हैं, जिसमें इम्यून रिस्पॉन्स, खून का थक्का जमना आदि शामिल है। इसलिए इस बीमारी पर और भी गहराई से अध्ययन किया जा रहा है। आपको बता दें, आईआईटी दिल्ली की एक नई कोशिश सामने आई है, जिसमें वैज्ञानिक नैनो वैक्सीन को तैयार करने में लगे हैं।

जानें क्या है नैनो वैक्सीन

हाल में एक स्टडी ACS बायोमैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रकाशित की गई थी। इस स्टडी में था कि रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी फरीदाबाद के सहयोग से एक स्टडी पर कार्य किया गया, जिसका नाम “SARS-CoV-2 स्पाइक प्रोटीन-एक्टिवेटेड डेंड्राइटिक सेल-डिराइव्ड एक्स्ट्रासेलुलर वेसिकल्स इंड्यूस एंटीवायरल इम्युनिटी इन माइस” है।

ये वैक्सीन पुराने वैक्सीन से अधिक असरदार है। ये शरीर में नैनोवेसिकल्स का काम करता है। इससे बॉडी में पहले एंटीजन संसाधित होता है। इसके बाद B और T सेल्स के सीधे एक्टिवेशन के लिए ये कार्य करता है। वहीं पहले वाले वैक्सीन में शरीर में एंटी बॉडी उत्पन्न होती है और वायरस को मारने के लिए इम्यून सेल्स बनते हैं। मगर नैनो वैक्सीन में ऐसा नहीं है। इसके अलावा इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स भी काफी कम हैं, इसमें रक्त के थक्के भी नहीं जमते हैं।

Also Read: Myeloma: जोड़ों में दर्द को इस महिला ने किया इग्नोर तो जानलेवा साबित हुई यह ‘साइलेंट’ बीमारी

चूहों पर हुआ नैनों वैक्सीन का टेस्ट

चूहों पर नैनों वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया। इससे वैक्सीन के इम्यून रिस्पॉन्स के बारे में पता लगाया गया। इससे पता चला कि ये वैक्सीन एंटीबॉडी उत्पन्न करता है जो फ्री एंटीजन के अपेक्षा में अधिक प्रभावशाली है। जी हां, इस वैक्सीन से एंटीवायरल इम्यूनिटी का काफी विकास हुआ। इसके अलावा इस वायरस से इम्यून रिस्पॉन्स भी काफी बेहतर मिला। इस वैक्सीन से मेमोरी सेल्स का भी विकास हुआ। वहीं आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में प्रो. जयंत भट्टाचार्य का भी कहना था कि नैनो वैक्सीन कोरोना संक्रमण के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है, जो बेहद प्रभावशाली है।

Also Read: Shahid Afridi ने दिखाया PCB को आईना, बड़ा बयान देते हुए बोले – ‘BCCI के सामने ICC कुछ नहीं’

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories