बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमलाइफ़स्टाइलNimesulide Ban: निमेसुलाइड दवाई शरीर के किस अंग के लिए है काल?...

Nimesulide Ban: निमेसुलाइड दवाई शरीर के किस अंग के लिए है काल? दवा के बैन करने की पूरी कहानी जानें

Date:

Related stories

Nimesulide Ban: केन्द्र सरकार के द्वारा निमेसुलाइड दवाई पर बैन लगा दिया गया है। सरकार ने ये फैसला इसके खतरनाक साइड इफेक्ट के चलते लिया है। पहले इसे जानवरों के लिए बैन किया गया था। इसके बाद बच्चों और अब वयस्क लोगों के लिए इस दवा की एक लिमिट को सेट कर दिया गया है। 100mg से ज्यादा मार्केट में इसे नहीं बेचा जाएगा। मेडिकल पर जो पहले से ही स्टॉक मौजूद है उसे वापस लिया जाएगा। इसके साथ कंपनी को 100mg से ज्यादा डोज का प्रोडक्शन भी बंद करना पड़ेगा।

सरकार ने Nimesulide Ban इस गंभीर परिणाम को देखते हुए लिया

निमेसुलाइड दवाई की हैवी डोज बैन करने की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। इसमे सरकार के द्वारा जारी किए दिशा-निर्देश और ऑर्डर को साफ देखा जा सकता है।

निमेसुलाइड नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग दवा है। जिसे डॉक्टर के द्वारा तेज बुखार, दर्द औरलसूजन को खत्म करने के लिए दिया जाता है। लेकिन निमेसुलाइड दवा को सरकार ने इसी लिए बैन किया है क्योंकि ये सीधे लिवर पर प्रभाव डालती है। निमेसुलाइड दवा लिवर में हेपेटोटॉक्सिसिटी पैदा कर सकती है। इसके लिवर को नुकसान हो जाता है। अगर लंबे समय तक इसका सेवन किया जाए तो ये लिवर को खराब कर देती है। इसीलिए अमेरिका और यूरोपिए देशों ने साल 2007 के आस-पास ही इसे बंद कर दिया था।

पहले से ही यूज कर रहे लोग अब क्या करें?

अगर आपके पास 100mg से ज्यादा डोज की निमेसुलाइड दवा है तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी उफयोग ना करें। इसके साथ ही दर्द और बुखार से राहत पाने के लिए अब दूसरे हेल्थ सुरक्षित विकल्प की तरफ जाना होगा।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories