Normal vs C-Section Delivery: अकसर आपने लोगों के मुंह से सुना होगा कि सिजेरियन डिलीवरी कराना अच्छा होता है तो कोई कहता है कि नॉर्मल डिलीवरी कराना बच्चे और मां के लिए बेहतर होता है। ऐसे में जितने लोगों से सलाह लेंगे उतनी ही बातें होगी। प्रेग्नेंट महिला को हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही डिलीवरी करानी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन कंडीशन्स में डॉक्टर सी-सेक्शन डिलीवरी कराने की सलाह देते हैं।
जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो लोग उसे बहुत सी सलाह दी जाती हैं। खाने-पीने से लेकर पहनने-ओढ़ने तक, चलने-फिरने से लेकर सोचने तक। इतना ही नहीं आपको अपने बच्चे को डिलीवरी कैसे करानी है लोग इसकी सलाह भी देने लगते हैं लेकिन आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही डिलीवर का तरीका तय करना चाहिए। इसके अलावा आपको खुद भी पता होना चाहिए कि डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी कराने की सलाह क्यों देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप यह समझ सकती हैं कि आपको कब सिजेरियन डिलीवरी करानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: सुबह पेट ठीक से साफ न होने की समस्या को झटपट दूर करेंगे ये योग आसन, Constipation से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें कि डॉक्टर आसानी से ऑपरेशन की सलाह नहीं देते। वो आपकी और आपके बच्चे की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ही ऑपरेशन या नॉर्मल डिलीवरी की सलाह देते हैं। हालांकि आपको भी यह जानना बेहद जरूरी है कि डॉक्टर सिजेरियन की सलाह कब देते हैं।
Also Read: जब कंगारू टीम ने किया था क्रिकेट खेल को कलंकित, दोनों टीमों के प्रधानमंत्री तक पहुंचा था मामला
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।