बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमलाइफ़स्टाइलSkin Care Tips: डलनेस, झुर्रियां और लटकी त्वचा में जान फूंक देता...

Skin Care Tips: डलनेस, झुर्रियां और लटकी त्वचा में जान फूंक देता है ये देसी जुगाड़, जवान बने रहना है तो जरुर करें ट्राई

Date:

Related stories

Skin Care Tips: अगर वक्त से पहले आपके चेहरे की रंगत बिगड़ रही है. चेहरे पर झुर्रियां और डलनेस आ गई है तो डॉ. सुमीर भूषण के द्वारा बताए गई इस रेमिडीज को अपना सकते हैं. उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की खाल लटकने लगती है. जिसकी वजह से खूबसूरती गुम होने लगती है. इसीलिए डॉक्टर के द्वारा घरेलू का उपाय बताया जा रहा है.

Skin Care Tips डॉक्टर ने बताई

डॉ. सुमीर भूषण का कहना है कि, हमारे चेहरे पर दो प्रोटीन होते हैं. कोलेजन और इलास्टिन, इनमें बदलाव होते ही चेहरा बिगड़ने लगता है. बढ़ती उम्र इन्हें धीरे-धीरे ढीली होने लगती है. इसका एक कारण यूवी अल्ट्रावायलेट रेज है. जब डायरेक्ट चेहरे पर पड़ती है तो कोलेजन प्रभावित होता है. वो ब्रेक डाउन होना शुरू हो जाता है. इसके साथ ही बहुत सारे लोग पानी कम पीते हैं डिहाइड्रेशन इसकी सबसे बड़ी वजह है. क्योंकि पानी की कमी होगी तो त्वचा सिकुड़ जाएगी . वहीं, नींद कम आने पर भी ये ढीला पड़ने लगती है.



घर पर बनाएं खास फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए आपको चार चीजें लेनी है. पहला चंदन पाउडर है. ये बिल्कुल प्योर लीजिएगा और ये लेना है एक चम्मच है. चंदन स्किन को टाइट करता है और ब्राइट बनाता है. ठंडक भी देता है. दूसरी चीज आपने इसमें डालनी है मुल्तानी मिट्टी वो भी एक चम्मच लेना है .मुल्तानी मिट्टी बेसिकली स्किन को लिफ्ट भी करती है.

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: Dr Bhushan Research Lab

ये डीप क्लींजिंग करती है मैल निकालती है.इसमें फिर एलोवेरा मिलाना है. एलोवेरा स्किन में कोलेजन का निर्माण करती है. कोलेजन बनाती है, बढ़ाती भी है और साथ में हाइड्रेट भी करती है.
इसमें बड़ा अच्छा है एलोवेरा डालिए फिर इसमें एक चम्मच रोज वाटर यानी गुलाब जल डालना है. इन सभी को मिक्स करके चेहरे , गर्दन और कोहनी पर लगाना है. इसके बाद सूखने पर साफ पानी से धो लेना है. इस पेस्ट का इस्तेमाल रात के समय ही करें. इससे चेहरे पर ग्लो तो आएगा ही. इसके साथ ही झुर्रियां और डलनेस भी खत्म होगा.

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।



Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories