मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमलाइफ़स्टाइलWinter Skin Care Tips: सर्दी में उजड़ी और बेरंग त्वचा को इन...

Winter Skin Care Tips: सर्दी में उजड़ी और बेरंग त्वचा को इन 5 देसी तरीकों से चमकाएं, सोने जैसी चमक उठएगी काया

Date:

Related stories

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में काफी सारे लोगों को डल पड़ते चेहरे और स्किन का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उनके हाथ-पैर काले और बेजान नजर आते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो यकीन मानिए ये देसी टिप्स सिर्फ आपके लिए हैं। जिन्हें आजमाकर आप ग्लोइंग और सोने सी चमकदार त्वचा पा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में स्किन के खराब होने के कारण बेहद आम हैं। ये धूप की UVA और UVB किरणों के कारण होता है। इसके साथ ही सर्द हवा स्किन और चेहरे को ड्राई कर देती है। वहीं, विटामिन डी की कमी के कारण भी ऐसा होता है। इसलिए त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरुरी होता है। इससे खोई हुई नमी वापस पायी जा सकती है। इसके लिए आप मॉइस्चाइजर के साथ नाइट फेस पैक लगा सकते है। आज हम आपको ऐसे ही 5 घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं।

गर्म पानी से बनाएं दूरी


सर्दी के मौसम में लोग ठंड के कारण गर्म पानी से नहाते हैं और चेहरे को भी धोते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही ऐसा ना करें। कोशिश करें हल्के गुन-गुने पानी से नहाएं। गर्म पानी त्वचा को रुखा बना देता है और सारी चमक छीन लेता है। जिसकी वजह से चेहरे सहित पूरे शरीर की रंगत खो जाती है।

नारियल के तेल सुधारेगा बिगड़ी त्वचा की रंगत

नारियल का तेल बाल और त्वचा दोनों के लिए ही बहुत अच्छा होता है। आप भी सर्दी में काली पड़ी त्वचा को पहले जैसा मुलायम करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच ही नारियल तेल और गुलाब जल की दो से 3 बूंदे डालनी है। इसके बाद इसे चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों में लगाएं। 15 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ना है। फिर सादे पानी से धोकर कोई अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लेना है।

आलू का रस

अगर सर्दी की वजह से आपके हाथ-पैर और चेहरा काला पड़ चुका है तो बिल्कुल, भी परेशान ना हो। इसके लिए आपको किसी पार्लर या फिर महंगे ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं है। बल्कि आप आलू को कद्दू कस करके इसका जूस निकाल लें और शरीर के काले पड़े हिस्सों पर लगाएं। हफ्ते में 3 से 4 बार 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो दें। इससे शरीर का कालापन दूर हो जाएगा। आलू का रस आप रुई की मदद से लगा सकते हैं।

लाल टमाटर डालेगा बेरंग त्वचा में जान

सर्दी के मौसम में ड्राई पड़ चुकी स्किन में जान डालने के लिए आप टमाटर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में विटामिन सी होता है। अगर नियमित रुप से प्रतिदिन इसे लगाया जाए तो फायदा बहुत जल्द दिखेगा। इसलिए आपको बस अपने 10 मिनट देने हैं।

नींबू और शहद का रस कालेपन को करेगा दूर

सर्दी में धूप बैठे-बैठे अगर आपके हाथ-पैर, चेहरा और गर्दन काली पड़ चुकी है तो शहद और नींबू से अच्छा कोई दूसरा जुगाड़ नहीं हो सकता है। हफ्ते में 3 से 4 बार शुद्ध शहद में नींबू के रस को मिक्स करके अगर आप प्रभावित हिस्से में लगाते हैं तो फायदा मिलेगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories