---Advertisement---

Winter Soup Recipe: पौष्टिक तत्वों में चिकन सूप का बाप है ये वेज सूप, सर्दियों में बच्चों से लेकर बड़ों को झटपट बनाकर पिलाए

Winter Soup Recipe: सर्दी में अगर आप चिकन का सूप नहीं पीना चाहते हैं तो पालक का बना सकते हैं। इसमें काफी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। पालक सूप की रेसिपी काफी आसान है।

By: Aarohi

On: गुरूवार, दिसम्बर 4, 2025 6:46 अपराह्न

Winter Soup Recipes
Follow Us
---Advertisement---

Winter Soup Recipe: सर्दियों के मौसम में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के सूपों का काफी सेवन किया जाता है। इससे शरीर को गर्माहट तो मिलती ही है, इसके साथ ही हाड़ फोड़ने वाली सर्दी में आराम भी मिलता है। इस सीजन में सबसे ज्यादा लोग के द्वारा चिकन सूप पिया जाता है। चिकन यानी की मुर्गे में प्रोटीन, फॉस्फोरस, विटामिन बी 12, सेलेनियम, नियासिन बी 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। चिकन में आयरन और आयोडीन भी काफी मात्रा में होता है। इसीलिए इसे काफी खाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है? पालक एक ऐसी सब्जी है जिसके सूप का सेवन अगर आप सर्दी में करते हैं तो ये चिकन सूप से ज्यादा फायदा करता है। क्योंकि इसमें चिकन से ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं।

पालक में पाए जाने वाले पोषक तत्व

पालक में सबसे ज्यादा विटामिन एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, पोटैशियम विटामिन ए, सी, और के1, फोलेट (बी9) और आयरन पाया जाता है। ये चिकन के मुकाबले सस्ता और काफी सारे पौष्टिक तत्वों से लैस होता है। आज हम आपको पालक के सूप की आसान रेसिपी बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

Winter Soup Recipe में घर पर बनाएं पालक का सूप

250 ग्राम पालक का सूप बनाने के लिए आपको 2 टमाटर, 1 चम्मच मक्खन, 1 चम्मच क्रीम, स्वादानुसार अदरक, स्वादानुसार काली मिर्च, स्वादनुसार काला नमक, 1 नींबू, थोड़ा हरा धनिया लेना होगा। पालक का सूप बनाने के लिए पालक को अच्छी तरह से धोकर काट लें और फिर एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें डाल दें। इसके साथ ही बारीक कट माटर, अदरक सहित अभी चीजों को डाल दें। इसे लगभग 5 मिनट तक उबालते हैं। इसके बाद ठंडा होने पर इसे मिक्सी जार से बारीक पीस लें। फिर इसे मलाई, हरे धनिए, नींबू, मक्खन और काली मिर्च के साथ गार्निश करके गरमा-गर्म खाएं। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद की सब्जियों को भी डाल सकते हैं। सर्दियों में पालक का सूप चिकन सूप को भी टक्कर देता है।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Teeth Health

जनवरी 20, 2026

Cancer

जनवरी 20, 2026

Blood Sugar

जनवरी 19, 2026

Health Tips

जनवरी 19, 2026

Diabetes Control

जनवरी 18, 2026

High Blood Pressure

जनवरी 17, 2026