ICC Women’s U19 T20 World Cup: भारत ने कुआलालंपुर के बायुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट को जीतकर दुनियाभर में ख्याति प्राप्त कर ली है।
भारतीय महिला क्रिकेट के इस नए तेवर की हर तरफ चर्चा हो रही है। पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट में भारतीय महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कड़ी मेहनत और टीम के प्रति एक अच्छे कोचिंग स्टाफ के समर्पण का नतीजा है। वहीं अब ICC Women’s U19 T20 World Cup में देश की बेटियों की सफलता पर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। BCCI ने अंडर-19 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को 5 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी टीम ढेर
आपको बता दें कि आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में South Africa की कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने Indian Team को फील्डिंग के लिए आमंत्रित भी किया। हालांकि अफ्रीकी कप्तान का यह फैसला कारगर साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया। हालात ऐसे रहे कि अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाने शुरू कर दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में महज 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत को यह मैच जीतने के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला।
भारतीयों बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया
मालूम हो कि भारत ने एक विकेट के नुकसान पर आईसीसी महिला अंडर 19 टी 20 विश्व कप 2025 विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में भारत की तरफ से गोंगडी त्रिशा ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रही। वहीं, वैष्णवी शर्मा, परुनिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला 2-2 विकेट लेने में सफल रही। बल्लेबाजी में भारत की तरफ से गोंगडी त्रिशा ने शानदार बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
बता दें कि त्रिशा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सभी दिशाओं में शॉट खेले। लिहाजा उन्होंने इस मैच में 44 रनों की नाबाद अमूल्य पारी खेली। इसके अलावा भारत की सानिका चालके ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को ICC Women’s U19 T20 World Cup 2025 का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। जानकारी हो कि यह टूर्नामेंट पहली बार 2023 में शुरू हुआ था। इसके पहले ही संस्करण में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली Indian Team जीतने में सफल रही थी। इसके साथ ही भारत लगातार दो बार महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप जीतने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है।