बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमख़ास खबरेंHappy New Year 2026: इन खूबसूरत मैसेज से जताएं प्यार, दूर हो...

Happy New Year 2026: इन खूबसूरत मैसेज से जताएं प्यार, दूर हो या पास मुस्कुरा उठेंगे चेहरे जब पढ़ेंगे पैगाम

Date:

Related stories

New Year 2025 के जश्न में डूबा देश! CM Yogi, Bhagwant Mann समेत इन मुख्यमंत्रियों ने जारी किया खास संदेश; पढ़ें

New Year 2025: देश नववर्ष की जश्न में डूबा है। सड़कें गुलज़ार हैं। कश्मीर से लेकर श्रीनगर, मनाली, देहरादून, लद्दाख समेत कई हिस्सों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लोग न्यू ईयर 2025 के इस क्षण को स्मृतियों में सदा के लिए अमर करना चाहते हैं।

New Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के लिए काल बने ‘अरशद’ ने सभी को उतारा मौत के घाट, जानें...

New Year 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। नववर्ष की शुरुआत के साथ लोग जश्न मनाते हुए मौज-मस्ती कर इस पल को स्मृतियों में अमर करना चाहते हैं। इसी बीच न्यू ईयर 2025 की शुरुआत के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा है।

Happy New Year 2026: आज 2025 का आखिरी दिन है और कल से नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आप अपनों को कुछ खूबसूरत मैसेज भेज कर उन्हें दिल से हैप्पी न्यू ईयर 2026 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यह सच है कि ये मैसेज पढ़ कर आपके अपने मुस्कुरा उठेंगे। चाहे वह दूर हो या पास आपको याद किए बिना नहीं रह पाएंगे। अपने दिल की बात इन खूबसूरत मैसेज से आप उन्हें बता सकते हैं जो जाहिर तौर पर उन्हें खूब पसंद आएगा। हैप्पी न्यू ईयर 2026 पर ये मैसेज इतनी खूबसूरत है कि आपका अपनों के चेहरे पर खुशी आ जाएगी और आप दोनों का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगा।

Happy New Year 2026 पर भेजें अपनों को ये स्पेशल विश

  • नए साल की नई शुरुआत,
    नई उम्मीदें और नई सफलताएं आपके जीवन में आएं,
    हर दिन आपके लिए नई खुशियों का पैगाम लाए।
  • सूरज की तरह चमकते रहो आप,
    चांद की तरह खिलते रहो आप,
    2026 में गम आपसे कोसों दूर रहे
    सफलता की बुलंदियों को छूते रहो आप।
  • नववर्ष दे नई ऊर्जा,
    जीवन में आए नई ताज़गी,
    हर लक्ष्य हो आसानी से पूरा,
    खुशियों से भरी रहे जिंदगी।
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • गुजरे साल को दिल से विदा करो,
    नए साल में नए अरमानों को सजा लो।
    नया साल है नई उम्मीदें हैं,
    जिंदगी में बस खुशियों की रीतें हैं।
  • “बीते साल की यादें खास हैं,
    पर आने वाले साल में तुम्हारे साथ और भी खूबसूरत यादें बनानी हैं,
    नया साल मुबारक हो।”
  • खुशियों की बहार आपके घर आए,
    सफलता और प्यार हर पल छाए।
    नए साल की हर सुबह उम्मीद जगाए,
    हर दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लाए।
  • इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं।
    इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है,
    नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • तुम्हारे साथ जिंदगी मुकम्मल लगती है,
    प्यार की डोर हर लम्हा मजबूत हो।
    आपको नव वर्ष 2026 की बहुत-बहुत बधाई।
  • नया साल नई खुशियां लाए, पुरानी यादों को भी सजाए।
    जिंदगी का हर लम्हा खुशहाल हो
    आपके लिए ये साल खास हो।
  • नव वर्ष 2026 में आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
    ईश्वर की कृपा आप पर सदा बनी रहे।”
  • सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से!
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
    नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • नया साल 2026 खुशियों और नई उम्मीदों का संदेश लेकर आया है।
    पिछला साल चाहे जैसा भी रहा हो,यह नया साल आपके लिए सफलता और नई कहानियों की शुरुआत करे।
  • नववर्ष के पहले दिन सूर्य की नई किरण आपके जीवन से निराशा का अंधेरा दूर करे और महामंत्र की शक्ति से आपको उन्नति और खुशहाली मिले।
  • नया साल, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें!
    हर कदम पर मिले खुशियों के साथ जीत।
    साल 2026 आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए।
  • बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
    आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी-खुशी से।
    नए साल की पहली सुबह आपके लिए अनगिनत खुशियां लाए।
Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories