Saturday, February 15, 2025
Homeख़ास खबरेंआरएसएस नेता Indresh Kumar का बीजेपी पर कटाक्ष, कहा 'वे धीरे-धीरे अहंकारी'..,...

आरएसएस नेता Indresh Kumar का बीजेपी पर कटाक्ष, कहा ‘वे धीरे-धीरे अहंकारी’.., जानें डिटेल

Date:

Related stories

Indresh Kumar: मोहन भागवत के बाद अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजें के बाद बीजेपी पर तंज कसा है। गौरतलब है कि इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली है। हालांकि एनडीए को कुल 293 सीटें मिली है। वहीं अब बीजेपी की सीटों को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया है।

इंद्रेश कुमार का बीजेपी पर तंज

गुरुवार को जयपुर के पास कानोता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि “जिन लोगों ने भगवान राम की भक्ति की, वे धीरे-धीरे अहंकारी हो गए। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित किया गया था, लेकिन अहंकार के कारण भगवान राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया। उन्होंने इंडिया गठबंधन का नाम नहीं लेते हुए कहा कि और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, वे सब मिलकर 234 पर रुक गए। भगवान का न्याय सच्चा और सुखद है”। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था।

इंद्रेश कुमार का लल्लू सिंह पर प्रहार

बता दें कि इस बार बीजेपी ने फैजाबाद सीट से लल्लू सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद को टिकट दिया था। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को बड़े अंतर से हराया था। मालूम हो कि अयोध्या भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही आता है। इंद्रेश कुमार ने लल्लू सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे इसलिए राम जी ने कहा कि तुम 5 साल विश्राम करों”।

बीजेपी को मिली 240 सीटें

मालूम हो कि इस चुनाव में बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई है। हालांकि लगातार तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। वहीं अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो इस बार इंडिया गठबंधन को 234 सीटें ही मिली है।

Latest stories