Sanjay Raut: दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती जा रही है। इसकी शुरुआत शिवसेना (यूबीटी) नेता Sanjay Raut की एक प्रेस वार्ता से हुई है। संजय राउत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ”रविवार को PM Modi नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह अब रिटायर हो रहे हैं।” शिवसेना (यूबीटी) नेता के इस दावे पर Maharashtra के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि “हम अगले चुनाव यानी 2029 में Modi को फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।”
PM मोदी के रिटायरमेंट को लेकर Sanjay Raut ने किया दावा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि, ”मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए Shiv Sena (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय (PM Modi नागपुर यात्रा) गए थे। मेरी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10-11 सालों में कभी भी RSS मुख्यालय का दौरा नहीं किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेतृत्व में बदलाव चाहता है। पीएम मोदी अब जा रहे हैं।”
राउत के बयान पर CM Fadnavis ने किया पलटवार
आपको बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के दावों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने सिरे से खारिज कर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “PM Modi आने वाले कई सालों तक भारत का नेतृत्व करते रहेंगे।”
मालूम हो कि Shiv Sena (UBT) के दिग्गज नेता संजय राउत के दावे पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पिता के जीवित रहते उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में नहीं आता है। वह (जिस बारे में वह बात कर रहे हैं) वे मुगल संस्कृति के दौरान होता रहा है। बहरहाल, इस पर चर्चा करने का उचित समय अभी नहीं आया है।” इसके अलावा, RSS के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ”उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के सेवानिवृत्त होने की किसी चर्चा की जानकारी अब तक नहीं मिली है।” वे आगे कहते हैं कि “PM Modi हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे।”