Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरें'हाथों की हल्दी पीली…पहले ही सपना टूट गया', दुल्हन के दरवाजे पर...

‘हाथों की हल्दी पीली…पहले ही सपना टूट गया’, दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हे के साथ हुआ कुछ ऐसा, रोने लगे घराती-बराती, MP Viral Video देख हो जाएंगी आंखें नम

Date:

Related stories

MP Viral Video: शादी सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक गहरे भावनात्मक रिश्ते का सार है। शादी में भावनात्मक बंधन का आधार अपने साथी के गहरे स्तर पर करीब आना और वास्तव में प्यार के प्रवाह में खुद को डुबो देना है। यह शारीरिक आकर्षण या साथ में समय बिताने से कहीं ज्यादा है। जिसके लिए वर-वधु सालों तक उस पल का इंतजार करते हैं। जब वे एक दूसरे की भावनाओं को समझने और साथ देने के लिए एक दूजे को होते हैं। वे सुरक्षित साथी के साथ दूल्हा-दुल्हन के रूप में अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लेते हैं।

शादी के दौरान वर-वधु जीवन की हर खुशी एक दूसरे को समर्पित करते हैं। दोनों सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं। Brides & Groom के माता-पिता का हर सपना यहां पूरा होता है। एक दूसरे की प्यार भरी रस्मों को देखकर खुशी के मारे आंखों में आंसू आने वाले पीढ़ी को शुभकामनाएं देने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन इस लेख में आगे MP Viral Video की बातें पढ़कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

शहनाइयों की गूंज से गुलजार महफिल

‘तोहार दूल्हा हो, तोहार दूल्हा…, सांवर सांवर सुरतिया तोहार दूल्हा’ लिखते समय गीतकार डॉ. स्नेहलता ने कितने सारे सपनों को एक दूसरे में समाहित करते हुए कल्पना की होगी। इसे अपनी आवाज में ढालते हुए स्वर कोकिला Sharda Sinha ने भावी पीढ़ी की खुशियों को समेटा होगा। इस गीत के बीच में वे विवाह मंडप में दूल्हा-दुल्हन की भावनाओं को बयां करते हुए अपनी आवाज में गाती हैं, ‘जब जुटल सनेहिया, तब रोके कवन…, कईसन जोड़ी जुड़ल, सरकार दूल्हा…सांवर सांवर सुरतिया तोहार दूल्हा’। यह गीत न केवल Marriage के दिन की यादों को ताज़ा करता है, बल्कि उस पल के दौरान सभी में ऊर्जा भरने का भी लक्ष्य रखता है। वहीं, आगे जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे पढ़ने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

वरमाला से पहले ही सपना टूट गया

हाथों की हल्दी है पीली, पैरों की मेहंदी कुछ गीली, पलक झपकने से पहले ही सपना टूट गया- पत्रकार, लेखक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को यह कविता लिखते समय कैसा अनुभव हुआ होगा, जब उनकी कलम असमय घटनाओं को शब्दों में पिरोने के लिए खुद को सिद्ध समझती होगी।

आपको बता दें कि आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर MP Viral Video को खुब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो Madhya Pradesh के श्योपुर की बताई जा रही है। जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है- बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुँच चुकी है। दूल्हा-दुल्हन सात फेरों के सातों वचन निभाने के लिए तैयार हैं। वर-वधु की वरमाला की रस्म कुछ ही पलों में होने ही वाली थी। तभी दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची बारात में घोड़े पर सवार दूल्हे को दिल का दौरा पड़ता है और वरमाला की रस्म छूट जाती है, सपना टूट जाता है…दुनिया थम सी जाती है।

इस वीडियो को निजी समाचार चैनल आजतक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है- “Madhya Pradesh के श्योपुर से आया हैरान कर देने वाला वीडियो, जानकारी के मुताबिक घोड़े पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मौत”। आखिरी में आप सभी को वाजपेयी की कविता की अंतिम पंक्ति इस वक्त अवश्य पढ़नी और सुननी चाहिए। जिसमें वे लिखते हैं – नियति नटी की लीला न्यारी, सब कुछ स्वाहा की तैयारी, अभी चला दो कदम कारवाँ, साथी छूट गया, सपना टूट गया।

इधर, जैसे ही यह खबर फैली, श्योपुर और उसके आसपास के इलाकों में शोक छा गया। लोग सोशल मीडिया पर अपने दुख को शब्दों में बयां कर रहे हैं। साथ ही दूल्हा-दुल्हन पक्ष को ढांढस बंधा रहे हैं। लेकिन यह सच है कि जो घटनाएं सबकी आंखों के सामने घटीं, उन्हें कोई नहीं भूल सकता। हमें आने वाले कल के लिए हिम्मत जुटानी होगी। कहते हैं कि आज जो होना था, वह हो गया। आने वाला कल बेहतर होगा, सारी बाधाएं पार करेगा और सपनों को नए रंग देगा।

ये भी पढें: क्या दुनिया में लोकतंत्र खतरें में है? MSC 2025 में क्यों देना पड़ा S Jaishankar को दिल्ली चुनाव का उदाहरण? वीडियो देख झूम उठेंगे आप​

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories