PSTET Result 2025: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इस परीक्षा से जुड़ा रिजल्ट अब से कुछ ही घंटों में घोषित होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट आदि से जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर नजर बनाए रखें। PSEB ने इस संबंध में एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर आधिकारिक जानकारी दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PSTET Result 2025 चेक कर सकते हैं।
PSTET Result 2025 ऐसे करें चेक
यहां ध्यान रखें कि खबर लिखे जाने तक इससे संबंधित कोई रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब से कुछ ही मिनटों बाद पंजाब STET परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की साइट पर जरूरी डिटेल्स देनी होंगी। इस दौरान अगर उम्मीदवार द्वारा कोई भी जानकारी गलत भरी जाती है तो वह रिजल्ट देखने से वंचित रह सकता है। इसलिए उम्मीदवार साइट पर मौजूद हर चीज को ध्यान से पढ़ लें। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार PSEB की आधिकारिक वेबसाइट https://pstet.pseb.ac.in/ पर जाएं। अब होम पेज पर पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आखिरी में सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
PSTET 2025 संबंधित जानकारी
गौरतलब है कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पिछले साल 1 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के उत्तरों की जांच करने के लिए PSEB द्वारा प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है। इस दौरान बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को आपत्ति आदि के लिए समय दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवार 15 दिसंबर 2024 तक बोर्ड के समक्ष प्रोविजनल Answer Key से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति उठाने के पात्र थे। इस अवधि के दौरान उम्मीदवार बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के साथ साक्ष्यों सहित आपत्ति शुल्क जमा करके अपनी चुनौती दर्ज करा सकते थे। वहीं, बुधवार 19 फरवरी 2025 को राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा PSTET परिणाम 2025 का परिणाम जारी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk के भारत को USAID रोके जाने के बाद अब Donald Trump की बातों से मचा हड़कंप, जानें फिर किसने कहा ‘टैरिफ किंग’