REET Answer Key 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 25 मार्च को रीट आंसर-की 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए अच्छी बातें यह है कि REET Answer Key 2025 लेवल 1 (शिफ्ट 1) और लेवल 2 (शिफ्ट 2 और 3) के लिए अलग-अलग जारी किये जाने की खबरें सामने आई है। ध्यान रहे कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार केवल पीडीएफ डाउनलोड फ़ाइल पर क्लिक करके रीट आंसर-की 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
REET Answer Key 2025: राजस्थान रीट आंसर-की जारी
वहीं उम्मीदवारों को बता दें कि REET Answer Key 2025 पीडीएफ डाउनलोड फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दर्शाया गया है। इसके अलावा जानकारी हो कि REET OMR Sheet 2025 उत्तर कुंजी के साथ रजिस्ट्रेशन की गई खातों पर दिखाई देगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के ऑफिशियल पता पर आवश्यक लॉगिन विवरण का उपयोग करके अपने खातों में लॉग इन करके अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं।
इस कड़ी में महत्वपूर्ण बात यह है कि आरबीएसई ने उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए रीट उत्तर कुंजी आपत्ति 2025 लिंक भी जारी कर दिया है। अगर किसी उम्मीदवार को ऐसा लगता है कि उत्तर या प्रश्न गलत लगता है, तो वह उसके खिलाफ रीट उत्तर कुंजी आपत्ति 2025 प्रस्तुत करने के पात्र होंगे। वहीं, आरबीएसई द्वारा REET Answer Key 2025 को लेकर आपत्ति चालान जमा करने अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है।
REET Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – reet2024.co.in पर जाएं।
- REET Level 1 or Level 2 Answer Key वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसे बाद स्क्रीन पर REET Answer Key 2025 पीडीएफ दिखेगी।
- आखिरी में REET Answer Key 2025 डाउनलोड करें।
- उपयोग के लिए Answer Key को सहेज कर रख लें।