Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंReliance Cryptocurrency: बड़ी खबर! रिलायंस जल्द लॉन्च करेगा अपना Jio Coin; निवेश...

Reliance Cryptocurrency: बड़ी खबर! रिलायंस जल्द लॉन्च करेगा अपना Jio Coin; निवेश से पहले जान लें टैक्स संबंधित नियम

Date:

Related stories

Jio Prepaid Price Hike: रिलायंस जियो ने लगाया महंगाई का तड़का, 20 फीसदी तक बढ़ गई रिचार्ज प्लान की कीमत

Jio Prepaid Price Hike: देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो (JIO) ने अपने पुराने प्लान को छोड़ अब नए रिचार्ज प्लान की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ा दी है।

ChatGPT से मुकाबला करने Jio ला रहा BharatGPT, इस बड़े संस्थान से मिलाया हाथ!

ChatGPT: चैटजीपीटी (ChatGPT) को दुनिया में आए हुए एक...

Reliance Cryptocurrency: भारत में भी जल्द Reliance Cryptocurrency की एंट्री होने जा रही है, जानकारी के मुताबिक जल्द ही रिलायंस पॉलीगॉन लैब्स के साथ मिलकर इसे लॉन्च करने जा रहा है, बता दें कि यह बिटकॉइन भारतीय विकल्प माना जा रहा है। अगर आप भी इसमे निवेश करने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। साथ ही इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की इसे लेकर भारत में क्या है टैक्स संबंधित नियम।

क्या है Jio Coin?

बता दें कि जियो कॉइन एक ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन है, जिसका उपयोगकर्ता जियो मोबाइल और इंटरनेट आधारित ऐप्स के साथ जुड़ने के बदले मिलेग। गौरतलब है कि रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग, मोबाइल रिचॉर्ज समेत जियो के अन्य प्लेटफार्म पर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा JioSphere ब्राउज़र के माध्यम से इंटरनेट ब्राउज़ करने पर भी यह टोकन अर्जित किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी आधी ही जानकारी सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक लॉन्च के वक्त इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं लोग अब इसे Reliance Cryptocurrency बी कह रहे है।

Cryptocurrency को लेकर क्या है भारत में टैक्स नियम

Jio Coin को Reliance Cryptocurrency के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर टैक्स संबंधित काफी अलग है। क्योंकि भारत सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को कानून निविदा के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है। नियम के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी पर होने वाली कमाई पर 30% टैक्स के साथ-साथ 1% टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) भी लगता है। हालांकि अब देखना होगा कि रिलायंस द्वारा Jio Coin के लॉन्च के बाद क्या भारत के रूख में बदलाव आता है या नहीं।

क्या Jio Coin में निवेश से बन जाएंगे अरबपति

इस खबर के बाद से अब यह भी खबर सामने आ रही है, कि इसमे निवेश के बाद क्या अरबपति बन सकते है, तो हम आपको बता दें कि इसे लेकर रिलायंस द्वारा किसी प्रकार की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है कि यह आप कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, इसलिए ऐसे दावों पर पूरी तरह भरोसा न करने की सलाह दी जाती है।

Latest stories