Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand: देश का आखिरी गांव माणा बन गया "देश का पहला गांव",...

Uttarakhand: देश का आखिरी गांव माणा बन गया “देश का पहला गांव”, BRO ने लगाया ये साइन बोर्ड

Date:

Related stories

Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड में स्थित चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसे सीमांता गांव माणा को देश का पहला गांव घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड द्वार पर देश के अंतिम गांव के स्थान पर पहले गांव के साइन बोर्ड को बदलकर माणा गांव को देश का पहला गांव बना दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले माणा को भारत का आखिरी गांव कहा जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए विचार के बाद इसे बदलकर देश का पहला गांव कर दिया गया है।

माणा बना देश का प्रथम गांव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, अब माना देश का आखिरी नहीं बल्कि प्रथम गांव के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांत गांव माणा में उसे देश के प्रथम गांव के रूप में संबोधित किया था और हमारी सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव समर्पित है।

Also Read: Yamaha और TVS की इन बाइक्स ने कार के फीचर से उड़ाया गर्दा, देखते ही बढ़ जाएगी धड़कन

माणा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही ये बात

आपको बता दें कि, 21 अक्टूबर 2022 को माणा में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से माणा को भारत का अंतिम गांव की जगह देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाते हुए कहा था कि, अब तो उनके लिए भी सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘पहले जिन इलाकों को देश के सीमाओं का अंत मानकर नजर अंदाज किया जाता था, हमने वहां से देश की समृद्धि का आरंभ मानकर शुरू किया। लोग माणा आएं, यहां डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा रहा है।’’

बद्रीनाथ के पास बसा है ये गांव

देश का पहला गांव माणा उत्तराखंड में 3200 मीटर की ऊंचाई पर चमोली जिले में सरस्वती नदी के तट पर बसा हुआ है। ये गांव हिंदू तीर्थ स्थल बद्रीनाथ से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है। देश का पहला गांव माणा यहां मिलने वाली जड़ी बूटियों के लिए काफी फेमस है। यहां पर मिलने वाली जड़ी बूटियों से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जाता है।

Also Read: iPhone Security Tips: आईफोन में मिलने वाला यह फीचर हो सकता है नुकसानदायक, प्राइवेसी में सेंध लगा रहे हैकर्स

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories