शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात...

Uttarakhand News: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Date:

Related stories

Uttarakhand Viral Video: यमुनोत्री धाम में उफान पर यमुना नदी! पानी के सैलाब से क्षतिग्रस्त हुए भवन; देखें खौफनाक वीडियो

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। यही वजह है कि देवभूमि के विभिन्न हिस्सों से नदियों के उफान पर होने की सूचना मिल रही है।

Uttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का जाल बिछाएगी धामी सरकार! जानें कैसे लोगों को होगा फायदा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड को अमूमन पहाड़ों की भूमि भी कहते हैं क्योंकि यहां के ज्यादातर शहर या कस्बे पहाड़ी इलाकों में ही बसते हैं। पहाड़ों की वजह से ही उत्तराखंड (Uttarakhand News) में रेल नेटवर्क की कमी पाई जाती है जिससे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने में दिक्कत होती है।

Uttarakhand News: Kedarnath Dham दर्शन को जा रहे भक्तों पर टूटा आफत का पहाड़! भूस्खलन से 3 लोगों की मौत; आधा दर्जन घायल

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे केदारनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु जा रहे भक्तों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।

Uttarakhand News: ‘विवाद भड़काना उनकी आदत’, शंकराचार्य स्वामी पर बरसे केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष; जानें क्या कहा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों केदारनाथ धाम को लेकर अलग ही सनसनी मची है। बीते दिनों ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ मंदिर से चोरी हुए सोना का जिक्र किया था।

Uttarakhand News: ‘केदारनाथ मंदिर से 228 KG सोना गायब, इसकी जांच क्यों नहीं’, आखिर अब क्यों भड़क गए शंकराचार्य?

Uttarakhand News: 10 जुलाई का दिन राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में रहने वाले बाबा केदार के भक्तों के लिए बेहद खास था। दरअसल इसी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर केदारनाथ मंदिर का भूमिपूजन किया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नानकमत्ता गुरूद्वारे साहिब के डेरा कारसेवक प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गुरूवार सुबह 2 बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि नानकमत्ता गुरूद्वारे साहिब के पास ही डेरा कारसेवा के परिसर में उनकी हत्या की गई। वहीं पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 6:15 से 6:30 के बीच हुई।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने क्या कहा?

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि “आज सुबह करीब 7 बजे हमें सूचना मिली कि सुबह 6:15-6:30 बजे के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुसे और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मुझे इनपुट मिला है कि उन्होंने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी पहले से ही वहां मौजूद हैं। डीआइजी कुमाऊं भी वहां पहुंच रहे हैं, वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से बात करेंगे। वह वहां की स्थिति का आकलन करने का प्रयास करेंगे”।

कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य

नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर एसडीएम खटीमा रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि, “किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”

Uttarakhand News: जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी का गठन किया है। इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। एसटीएफ से कहा गया है कि वह इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे और सभी पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच करे।

Latest stories