Monday, January 13, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात...

Uttarakhand News: नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Date:

Related stories

Viral Video: शर्मनाक! तुंगनाथ मंदिर के समीप शराबियों ने बनाया मयखाना! खुलेआम छलकाए जाम, वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

Viral Video: आम तौर पर लोग मंदिर परिसर के निकट साफ-सफाई रखते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई तरह की व्यवस्थाएं की जाती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि धार्मिक स्थलों की मान-मर्यादा बनी रहे। हालांकि, कुछ एक ऐसे अराजक तत्व होते हैं जो धार्मिक स्थलों की गरिमा को अनदेखा करते हुए शर्मनाक कृत्य कर बैठते हैं।

Bhimtal Bus Accident: भीमताल में बड़ा हादसा, बस से छिटककर गहरी खाई में गिरे लोग! CM Dhami ने दिए राहत-बचाव के निर्देश

Bhimtal Bus Accident: बर्फ की चादर से ढ़के उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल (Nainital) के भीमताल नगर में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस नियंत्रण खो बैठी और आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी।

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नानकमत्ता गुरूद्वारे साहिब के डेरा कारसेवक प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गुरूवार सुबह 2 बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि नानकमत्ता गुरूद्वारे साहिब के पास ही डेरा कारसेवा के परिसर में उनकी हत्या की गई। वहीं पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 6:15 से 6:30 के बीच हुई।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने क्या कहा?

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि “आज सुबह करीब 7 बजे हमें सूचना मिली कि सुबह 6:15-6:30 बजे के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुसे और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मुझे इनपुट मिला है कि उन्होंने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी पहले से ही वहां मौजूद हैं। डीआइजी कुमाऊं भी वहां पहुंच रहे हैं, वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से बात करेंगे। वह वहां की स्थिति का आकलन करने का प्रयास करेंगे”।

कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य

नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर एसडीएम खटीमा रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि, “किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”

Uttarakhand News: जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी का गठन किया है। इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। एसटीएफ से कहा गया है कि वह इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे और सभी पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच करे।

Latest stories