Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंWeather News: इन राज्यों में पड़ रहीं ठिठुरन वाली ठंड, माइनस में...

Weather News: इन राज्यों में पड़ रहीं ठिठुरन वाली ठंड, माइनस में लुढ़का पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Date:

Related stories

Weather News: मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में सर्द हवाएं चलने लगी है जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है इसी के साथ मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 तारीख से दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में इस साल की पहली बारिश देखने को मिल सकती है।

मैदानी इलाकों में साल की पहली बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, कुछ ही समय में वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विश्व विश्व आने वाला है यह उत्तर पश्चिम भारत में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक आएगा जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने की आशंका जताई जा रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर इलाके में तेज हवाएं चल सकती है जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका जताई जा रही है।

Also Read: PM Narendra Modi ने BJP National Executive Meet में की बड़ी घोषणा, केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने की उजागर

शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में शीतलहर के सात घने कोहरे के आसार जताए गए हैं। 18 से 20 जनवरी तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

हरियाणा के इस जिले में माइनस में पंहुचा पारा

हरियाणा के 22 जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से कम गिर जाता है। जिलों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ हिसार का बालसमंद सबसे ठंडा जिला रहा यहां का न्यूनतम तापमान -1.3 दर्ज किया गया। यह जनवरी के महीने में 13 साल बाद न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है।

Also Read: America में Gun Culture का पुनः रक्तरंजित दुष्परिणाम, California में 6 माह की अबोध सहित 6 व्यक्तियों की ली जान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories