रविवार, नवम्बर 2, 2025
होमलाइफ़स्टाइलAlcohol Side Effects: लिवर खराब ही नहीं शराब पीने से हो सकती...

Alcohol Side Effects: लिवर खराब ही नहीं शराब पीने से हो सकती है ये 3 भयानक परेशानी, चाहकर भी नहीं करवा पाएंगे कभी इलाज

Date:

Related stories

Alcohol Side Effects: शराब पीने से आपके लिवर को नुकसान पहुंचता है यह बात शायद आप जानते होंगे। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर किन मायनों में यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ना सिर्फ लिवर बल्कि इसकी वजह से आपको कोई और परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में डॉक्टर प्रियंका ने एक वीडियो शेयर कर उन सभी लोगों को आगाह करती हुई दिखी जो बिना सोचे शराब को पीते हैं। उन्हें लगता है कि अगर उनका लीवर ठीक है तो इसका मतलब सर शराब उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।

लिवर खराब होने पर मिलते हैं ये साइड इफेक्ट्स

डॉ प्रियंका इस वीडियो में कहती हैं कि अल्कोहल सिर्फ आपके लिवर को डैमेज करता है यह गलत है। लिवर को अल्कोहल डैमेज कर रहा है यह कम से कम आपको पता होता है। आपको जॉन्डिस होता है पेट में दर्द होता है अल्ट्रासाउंड करवाएंगे तो आपका पेट फुला हुआ मिलेगा लेकिन क्या आपको पता है कि अल्कोहल के 3 ऐसे साइलेंट इफेक्ट्स होते हैं जो आपके शरीर पर होता जिसका आपको अंदाजा भी नहीं हो पाता है और जब पता चलता है तो वह ट्रीटमेंट का मौका भी नहीं देता।

सेरेबेलर एटेक्सिया से लोग होते हैं अनजान

डॉक्टर प्रियंका कहती है कि यह छोटा दिमाग पर सबसे ज्यादा असर करता है। यह पार्ट हमारा बैलेंस बनाता है और शराब उसको धीरे-धीरे करके डैमेज कर देता है। जब आप रोजाना शराब पीते हैं आज से 10 साल के बाद यह डैमेज शुरू हो जाता है। छोटा दिमाग आपका बैलेंस बिगाड़ने लगता है और आप टेढ़ा होकर चलते हैं आप कभी भी गिर जाते हैं।

अल्कोहल की वजह से होता है न्यूरोपैथी प्रॉब्लम

अगर आप बिना सोचे समझे शराब का सेवन कर रहे हैं इसकी वजह से झुनझुनाहट से लेकर पैर में जलन दर्द बहुत ज्यादा देखा जाता है। यह कभी रिवर्स नहीं हो सकता। यह नर्व फाइबर को इफेक्ट करता है।

Alcohol Side Effects में हो सकती है कई कमी

हर दिन शराब का सेवन करने से कई विटामिंस एंड मिनिरल्स की कमी आपके शरीर में होने लगती है और इसकी वजह से कई समस्याओं से आपका सामना हो सकता है जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories