सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलगर्मियों में दही खाने के लिए क्या है बेस्ट समय? एक्सपर्ट की...

गर्मियों में दही खाने के लिए क्या है बेस्ट समय? एक्सपर्ट की ये राय जानकर वेट लॉस में भी आपको मिलेगा फायदा

Date:

Related stories

Best Time to Eat Curd: जब हम गर्मियों में बेहाल होते हैं तब उन चीजों को खाने की ललक जागती है। खुद को ठंडक देने के लिए हम अक्सर दही का सेवन करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दही खाने का सबसे बेस्ट समय कौन सा है। गर्मी के मौसम में Weight Loss और इम्यूनिटी के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप दही किस समय में खा रहे है। ऐसे में एक्सपर्ट डॉक्टर अम्रुता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर कर इस बारे में लोगों को जानकारी देती हुई दिखी। इसके साथ ही Best Time to Eat Curd के लिए तीन टिप्स बताएं जो आपके लिए कहीं खाने में फायदेमंद साबित हो सकता है।

दही खाने के सही समय को ध्यान देकर आप इन परेशानियों से पा सकते हैं निजात

डॉक्टर अम्रुता कहती हैं कि गर्मी में दही खाना सेहत के लिए अच्छा होता है। यह वेट लॉस के लिए ही नहीं लेकिन कहीं लोगों को इससे कई समस्याएं भी होती है। जैसे एसिडिटी सर्दी खांसी गला खराब होना या फिर ज्वाइंट पेन। सभी समस्याओं से उबरने के लिए दही खाने के तरीके और समय पता होना बेहद जरूरी है। ऐसे में इन 3 बातों को ध्यान रख डॉक्टर ने Best Time to Eat Curd भी बताया है।

गर्मी में दही खाने से पहले जानें सेहत की ये तीन बातें

गर्मी में Best Time to Eat Curd

दही खाने के लिए अगर आप भी बिना सोचे समझे बैठ जाते हैं और दिन-रात की परवाह नहीं करते हैं तो डॉक्टर कहती हैं कि लंच से आधे घंटे पहले एक कटोरा दही आप खा सकते हैं। इसमें आप चाहे तो प्याज, टमाटर, खीरा या गाजर कुछ भी डालकर खा सकते हैं। इससे डाइजेशन इंप्रूव होता है और Weight Loss में भी मदद मिलती है।

दही में ये चीजें मिलाकर खाने से मिलेंगे फायदे

एक्सपर्ट की माने तो अगर आपको दही खाने में तकलीफ होती है। आपको गले में समस्या या फिर सर्दी खांसी होती है तो आप इसमें जीरा पाउडर या फिर ब्लैक पेपर पाउडर डालकर खा सकते हैं। ऐसे में आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

हमेशा फ्रेश दही का करें सेवन

दही हमेशा फ्रेश खानी चाहिए। कभी भी खट्टा या ठंडा ना खाएं इससे आपको फायदा मिलेगा। यह दही खाने का बेस्ट तरीका है जो आपको पता होना चाहिए।

गर्मी में अगर आप बिना सोचे समझे दही खा रहे हैं तो संभल जाए क्योंकि इसके लिए एक्सपर्ट बताते हैं कि आखिर कौन सा सही समय है और कैसे इसका सेवन करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories