Chyavanprash: सर्दी में च्यवनप्राश खाना काफी लाभदायक माना जाता है जहां शरीर में गर्मी लाने से लेकर दर्द में इसका लाभ बताया जाता है। हालांकि 1.5 लाख का मिलने वाला च्यवनप्राश और उसकी खासियत आपको हैरान कर सकता है जो आयुर्वैदिक एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया है। अलग-अलग इंटरव्यू और पॉडकास्ट में आयुर्वैदिक एक्सपर्ट में इस च्यवनप्राश की खासियत के बारे में बताया जहां उन्होंने कहा कि ब्रेन से लेकर स्पर्म काउंट बढ़ाने तक में यह असरदार है। आइए जानते हैं इसके चौंकाने वाले फायदे जो शायद आपको झटका दे सकता है लेकिन डेढ़ लाख कीमत भी आपके सिर को घुमा देने के लिए काफी है।
Chyavanprash की कीमत क्यों है 1.5 लाख
आयुर्वेद एक्सपर्ट की माने तो इस च्यवनप्राश के काफी फायदे हैं जो आपके दिल से लेकर दिमाग, ब्लड प्रेशर स्पर्म काउंट बढ़ाने तक के लिए असरदार है। महिलाओं और पुरुषों के लिए इस च्यवनप्राश के अपने फायदे हैं और इसका सेवन करने से आपको इसका असर देखने को मिल सकता है। लगभग 1.5 लाख कीमत भले ही इसकी बताई जा रही है लेकिन इसके अद्भुत फायदे जाहिर तौर पर चमत्कारी है जो लोगों की कई परेशानियां को कम कर सकता है। इस बारे में एक्सपर्ट ने खुद जानकारी दी है।
बच्चे ना होने से लेकर उम्र कम करने तक में हैं च्यवनप्राश के फायदे
सोशल मीडिया पर आयुर्वेद एक्सपर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां वह इसके बारे में बात करते हुए दिखे। ऐसे में भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि नॉर्मल च्यवनप्राश ज्यादा से ज्यादा 2000 की आती है लेकिन इसकी कीमत इसलिए है क्योंकि इसके फायदे भी अलग है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह एंटी एजिंग च्यवनप्राश है। इसके अलावा अगर आपको दिमागी तौर पर कोई भी समस्या है तो यह आपके लिए फायदेमंद है। कहा जा रहा है कि अगर आपके घर में बच्चे नहीं है तो यह उसमें भी असरदार है क्योंकि यह स्पर्म काउंट बढ़ाने में मददगार है तो इसके अलावा महिलाएं भी इसका सेवन कर सकती है।
क्या होते हैं च्यवनप्राश के चौंकाने वाले फायदे
148000 की कीमत में मिलने वाली इस च्यवनप्राश के बारे में एक्सपर्ट ने कहा कि से बनाने में काफी मेहनत लगी है। एक्सपर्ट के मुताबिक वैद्य जी ने इस च्यवनप्राश को कुछ इस तरीके से बनाया है कि इसे बनाने में काफी में खर्च हुए हैं। सबसे बड़ा बेनिफिट है जीवन में कभी भी आपका खून कम नहीं होगा, बीपी लो नहीं होगा और आपका बीपी हाई नहीं होगा। ब्रेन शार्प होगा और आंखों की रोशनी तेज होगी।
करीब 1.5 लाख के च्यवनप्राश की फिलहाल खूब चर्चा है जो हेल्थ के लिए जरूरी बताया जा रहा है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






