सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमदेश & राज्यमध्य प्रदेशआपके बच्चे की उम्र है 5 से कम तो इंफेक्शन है काल,...

आपके बच्चे की उम्र है 5 से कम तो इंफेक्शन है काल, मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौत के बीच डॉक्टर ने दी चेतावनी और 4 टिप्स

Date:

Related stories

Coldrif Row: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर ने हड़कंप मचा दी जहां कहा जा रहा है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने की वजह से 10 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। क्या आप जानते हैं कि इंफेक्शन आपके बच्चे की परेशानी की बहुत बड़ी वजह बन सकती है। ऐसे में डॉक्टर प्रियंका ने एक वीडियो शेयर करते हुए चार तरीके बताएं जिसके जरिए आप अपने बच्चों का खास ख्याल रख सकते हैं क्योंकि इन्फेक्शन की वजह से न सिर्फ वायरल फ्लू बल्कि कई और मुश्किलों का सामना आपके बच्चे को करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं डॉक्टर प्रियंका ने कोल्ड्रिफ विवाद के बीच पेरेंट्स को क्या चेतावनी दी है।

कोल्ड्रिफ विवाद के बीच इंफेक्शन की वजह से हो सकती हैं ये परेशानी

डॉ प्रियंका इस वीडियो में कहती है कि मध्य प्रदेश में कफ सिरप में केमिकल होने की वजह से 10 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। इंफेक्शन होने से किडनी फेल हुई और ये मौतें देखी गई। डॉक्टर बताती है कि आप अपने बच्चों को किस तरह से इस इंफेक्शन से बचा सकती हैं। 5 से 6 साल के छोटे बच्चों में फ्लू के सिम्टम्स फीवर, जुखाम लूज मोशन वायरल इंफेक्शन की वजह से होते हैं जिसे कंट्रोल किया जा सकता है।

अपने बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए करें ये 4 ट्रिक फॉलो

हाइड्रेशन है बच्चों के लिए जरूरी

बच्चे फिजिकली एक्टिव होते हैं ऐसे में पसीने काफी ज्यादा मात्रा में निकलती है तो आप उनके पानी पीने का जरूर ध्यान रखें।

इंफेक्शन से बचाव के लिए डाइट का रखें खास ख्याल

आप उनकी डाइट में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा से ज्यादा रखें जैसे एग व्हाइट, कर्ड, योगर्ट को आप शामिल कर सकते हैं ताकि यह आपके बच्चे को इंफेक्शन से लड़ने में मदद कर सके। जहां तक हो सके मीठा कम दें। बाहर के जंक फूड से दूरी बनाकर रखें क्योंकि यह उनकी इम्यूनिटी खराब कर सकती है।

अपने बच्चों को ये चीजें सिखाएं

अपने बच्चों को हैंड हाइजीन सीखाना बेहद जरूरी है। ऐसे में उन्हें बताएं कि आप उन्हें किस तरह से अपने हाथों को 20 सेकंड तक धोना है। इसके अलावा खांसी छींकने के दौरान किस तरह से अपने हाथों को रखना है। साफ सफाई का ध्यान रखना इन्फेक्शन में बेहद जरूरी होता है।

संक्रमित लोगों से दूरी जरूरी

कोल्ड्रिफ विवाद के बीच डॉक्टर प्रियंका कहती है कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए आप उन लोगों से दूरी बना ले जो फ्लू से पीड़ित है। कफ और खांसी से पीड़ित लोगों से भी 5 से 6 साल के छोटे बच्चों को दूरी बनाकर रखना जरूरी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories