शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होममनोरंजनDiwali 2025 के लिए रश्मिका मंदाना से लेकर नोरा फतेही तक से...

Diwali 2025 के लिए रश्मिका मंदाना से लेकर नोरा फतेही तक से ले आउटफिट आईडिया, न्यू ट्रेंडी डिजाइन जो सबका चुरा सकता है दिल

Date:

Related stories

Diwali 2025: दीपावली की मौके पर लड़कियों के दिमाग में सबसे पहले फैशन को लेकर बात आती है कि आखिर उस शाम को क्या पहने कि हर दिन से हटके नजर आए। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं तो इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को कॉपी कर सकते हैं। डिजाइनर आउटफिट आइडिया के लिए रश्मिका मंदाना से लेकर नोरा फतेही तक के पास गजब फैशन है जो आपकी दिवाली 2025 को स्टाइलिश लुक दे सकता है। सब आपकी तारीफ करने वाले हैं। कुछ इस तरह से तैयार होकर आप दीपोत्सव के त्यौहार को मनाए जो वाकई हटके ट्रेंडी लुक देने वाला है।

रश्मिका मंदाना स्टाइल अनारकली कुर्ती को करें Diwali 2025 पर फ्लॉन्ट

थामा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को फॉलो कर दिवाली 2025 पर अनारकली कुर्ते को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। अनारकली कुर्ता सेट अगर प्रिंटेड डिजाइन में आपको मिल जाए तो यह सोने पर सुहागा है। साइड हैवी वर्क दुपट्टा इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। आप रश्मिका मंदाना की तरह गले में रानी हार, माथे पर बिंदी और झुमके के साथ बन स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

नोरा फतेही के इस डिजाइनर लहंगा सेट को करें ट्राई

न सिर्फ वेस्टर्न बल्कि इंडियन में भी नोरा फतेही कहर दिखती है और ऐसे में आप उनसे फैशन इंस्पिरेशन ले सकती है। इस स्टाइलिश लहंगे में दुपट्टा भले ही ना हो लेकिन इसे जिस तरह से कैपके साथ स्टाइलिश टच दिया गया वह इसे सबसे हटके बना रहा है। आप दिवाली पर डबल लेयर नेकलेस और इयररिंग्स से इस लुक में खास नजर आएंगी।

जाह्नवी कपूर से टॉप स्कर्ट लुक दिवाली 2025 पर करें कॉपी

जाह्नवी कपूर का इंडो वेस्टर्न अवतार गजब है। अगर दिवाली के मौके पर आपको एक्ट्रेस से फैशन इंस्पिरेशन लेना है तो आप इस तरह सिंपल मल्टी कलर क्रॉप टॉप और स्कर्ट को कैरी करें जो दिवाली के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं पड़ने वाली है क्योंकि सिर्फ नेकलेस से आप स्टाइलिश दिखेंगी।

अनन्या पांडे से इंडो वेस्टर्न लुक चुरा लें

अनन्या पांडे के पास एक से बढ़कर एक इंडो वेस्टर्न आउटफिट है जिसे आप दिवाली के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। इस तरह प्लाजो क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग का क्रेज काफी ज्यादा देखा जा रहा है जिसे आप दिवाली 2025 पर ट्राई कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं है।

श्रद्धा कपूर की तरह साड़ी में दिवाली पर दिखाएं जलवा

दिवाली के मौके पर श्रद्धा कपूर को भी फॉलो कर सकती हैं। आप चाहे तो उनसे यह सिंपल जिमी चू फैब्रिक में साड़ी को कॉपी कर सकती है जो वाकई आपको कातिलाना लुक देने वाला है। आप इसे कस्टमाइज्ड ब्लाउज डिजाइन के साथ बनवाएं जो आपके लुक में तड़का लगाएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories