Fatty Liver: फैटी लीवर लिवर में होने वाली वह बीमारी है जो आजकल आम है लेकिन अगर समय रहते इसका इलाज न कराया जाए तो यह आपकी जान के लिए खतरा भी साबित हो सकता है। दरअसल लंबे समय तक Fatty Liver से ग्रसित होने के बाद काफी हद तक चांस है कि लिवर फेल हो सकता है। फैटी लीवर के दौरान शरीर के एक्स्ट्रा फैट्स आपके लीवर में जमा हो जाते हैं जो लिवर को प्रभावित करता है। इसके दुष्परिणाम आपको देखने को मिलते हैं। ऐसे में अपोलो के डॉक्टर ने बताया है कि क्या Fatty Liver का ट्रीटमेंट संभव है? क्या होता है फैटी लीवर का ट्रीटमेंट आइए जानते हैं।
Fatty Liver में डाइट और लाइफस्टाइल पर किया जाता है फोकस
Apollo Sage Hospitals के सीनियर डॉक्टर और Gastroenterology के अनुसार कुछ डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करके फैटी लीवर बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक Fatty Liver की जो मुख्य वजह होती है उन्हें हमें कंट्रोल करना होता है या हटाना होता है। इसके लिए मरीज के लाइफस्टाइल और डाइट को इंप्रूव किया जाता है।
Fatty Liver होने पर क्या करे और क्या नहीं करे
डॉक्टर ने बताया कि 30 मिनट का एक्सरसाइज फैटी लीवर के मरीजों के लिए जरूरी है। बता दे कि इस एक्सरसाइज के जरिए आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यह आपके Fatty Liver के लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही फैटी लीवर को अगर आपको कंट्रोल करना है तो आपको जंक कैलोरीज से दूर रहने की सलाह दी जाती है। बाहर के खाने से जहां तक हो सके दूर रहे। फ्राय हो या फिर पॉपकॉर्न इससे जहां तक हो सके कोसों दूरी बना ले। इसके अलावा फैटी लिवर में सबसे बड़ा दुश्मन शराब होता है तो शराब को छूना भी आपके लिए मना है।
Fatty Liver में दवाई भी है असरदार
फैटी लीवर के लिए असरदार दवाई के बारे में बात करते हुए अपोलो डॉक्टर ने बताया कि Saroglitazar दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। इसे 1 साल के लिए कोर्स में दिया जाता है। स्टडी में इस बात की पुष्टि की गई है कि इससे फैटी लिवर रिवर्स भी होता है और इसे कंट्रोल भी किया जा सकता है। वहीं डॉक्टर अंत में बताते हैं कि डाइटिशियन की मदद से इस बीमारी का पूरा ट्रीटमेंट उपलब्ध है।