Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइल10 ग्राम से कम में बने ये Gold Necklace Design बढ़ा सकते...

10 ग्राम से कम में बने ये Gold Necklace Design बढ़ा सकते हैं आपके गले की शोभा

Date:

Related stories

Gold Necklace Design: क्या आप भी गोल्ड नेकलेस पहन कर इतराना चाहती है? अगर हां, तो आप अपने बजट के मुताबिक इन 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन को स्टाइल कर सकती है जो निश्चित तौर पर काफी खूबसूरत है। 10 ग्राम से कम में बने ये नेकलेस डिजाइन आपके गले की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आपको रॉयल और ट्रेंडी लुक देने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात यह है कि इनमें से कुछ Gold Necklace Design आप इंडियन तो कुछ को वेस्टर्न पर ट्राई कर सकती हैं और देखने वाले निश्चित तौर पर आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Bluestone का The Tafe Necklace को करें अपने कलेक्शन में शामिल

22 कैरेट गोल्ड में 6.408 ग्राम में बने इस गोल्ड नेकलेस डिजाइन को आप Bluestone से खरीद सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके गले की खूबसूरती को बढ़ा देने के लिए काफी है। Tafe नेकलेस डिजाइन की बात करें तो इसकी कुल कीमत आपको 67666 के आसपास पड़ने वाली है। इस सर्टिफाइड ज्वेलरी के साथ आपको लाइफटाइम एक्सचेंज और 30 दिन रिटर्न के साथ 100% रिफंड भी मिल सकता है। 16 Inches चैन के साथ इसे जिस तरह से बनाया गया है वह आज के समय मे काफी ट्रेंड में है।

Tanishq के Chic and Trendy Weekend Necklace से पाएं फैशनेबल लुक

तनिष्क से आप यह खूबसूरत गोल्ड नेकलेस डिजाइन को खरीद सकती हैं अगर आपका बजट 1 लाख के करीब है। 8.824 ग्राम में आप इस ट्रेंडी नेकलेस को 93000 की कीमत में खरीद सकती है। खास बात यह है कि इसे आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक पर स्टाइल करेंगी तो आपके फैशन की सब तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। 22 कैरेट गोल्ड में येलो मटेरियल कलर के इस गोल्ड नेकलेस को आप कहीं भी कभी भी स्टाइल कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल लुक में बेस्ट चॉइस है यह Malabar Gold Necklace Design

अगर आपको कुछ ट्रेडिशनल लुक में साड़ी पर कैरी करने के लिए चाहिए तो आप हॉलमार्क में 65972 रुपए में खरीद सकते हैं जो 6.540 ग्राम का है। 22 कैरेट गोल्ड में यह 10 Inch Necklace Design हॉलमार्क है जो आपके ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेस्ट है। यह पार्टी वियर नेकलेस आप किसी शादी में भी ट्राई कर सकती हैं।

Kalyan Jewellers के इस Multi Flower Trail 3 Layered Necklace को देख हो जाएगा आपको प्यार

अगर आप कुछ हटके डिजाइन चाहती है तो कल्याण ज्वेलर्स पर यह मल्टी फ्लावर गोल्ड 3 लेयर Necklace आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। खास बात यह है कि आप इसे अपने बजट में ले सकते हैं। 18 कैरेट येलो Gold Necklace आपको आसानी से Rs 33000 के आसपास में मिल जाएगी और यह आपके वेस्टर्न लुक में एक अलग टच देने के लिए बेस्ट है। 3.91 ग्राम के इस नेकलेस की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।

P. C. Chandra Jewellers Yellow Gold Necklace को इतने में खरीद सकते हैं आप

इस Exquisite नेकलेस को पीसी चंद्र ज्वैलर्स से आप स्टाइल कर सकती हैं जो फैशनेबल दिखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आकर्षक डिजाइन निश्चित तौर पर किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है। गोल्ड से बनी यह नेकलेस वाकई काफी खूबसूरत है और इसे आप 94973 रुपए में खरीद सकती है जो 22 कैरेट गोल्ड में बना है। ट्रेडिशनल लुक में एक अलग टच देने के लिए यह बेस्ट चॉइस हो सकता है।

10 ग्राम से कम में बने ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन को आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं वह भी अपने बजट के मुताबिक जो दिखने में काफी ट्रेंडी और खूबसूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories