Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए न सिर्फ व्रत रखती है बल्कि इस खास मौके पर तैयार होती है। सोलह श्रृंगार कर हरियाली तीज पर सबसे खास दिखना चाहती हैं। अगर आप भी इस साल Hariyali Teej 2025 के लिए तैयार होने वाली है और आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस तरह से की खुद को स्टाइल करें। आइए देखते हैं Alia Bhatt से लेकर Kiara Advani तक बॉलीवुड एक्ट्रेस के वो 5 लुक जिसे आप फटाफट इस खास दिन के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेस्ट लुक देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
हरियाली तीज 2025 पर Rashmika Mandanna के ग्रीन लुक में लगे कहर

ऑर्गेनजा जेनी सिल्क साड़ी में रश्मिका मंदाना की खूबसूरती को देखने के बाद लोग क्रेजी हो गए थे लेकिन आप चाहे तो इसे Hariyali Teej 2025 के मौके पर ट्राई कर खास नजर आ सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बिंदी से आप अपने इस लोक को खास ट्विस्ट दे सकती हैं जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगने वाला है।
Hariyali Teej 2025 पर Alia Bhatt का ग्रीन लुक है बेमिसाल

कांजीवरम साड़ी का क्रेज कभी भी पुराना नहीं हो सकता और अगर आप इसे आलिया भट्ट की तरह स्टाइल करती हैं तो इस साड़ी में आप बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। इसमें महिलाओं की भीड़ के बीच सिर्फ आपका जलवा देखने को मिलेगा। सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। आप इसे सिर्फ गजरा और बिंदी के साथ न्यूड मेकअप से कंप्लीट लुक पा सकती हैं।
व्हाइट थ्रेड ग्रीन साड़ी में Kiara Advani को करें कॉपी

अगर आप कियारा आडवाणी की तरह व्हाइट थ्रेड में ग्रीन साड़ी को स्टाइल करती है तो यह सबसे हटके लुक देने वाला है और आप इसमें काफी खास नजर आएंगी। हरियाली तीज 2025 के मौके पर आप अगर इसे फ्लोरल ब्लाउज के साथ ट्राई करती हैं तो यह देखने के बाद सब आपके दीवाने हो जाएंगे। यह लुक वाकई सबसे खास होने वाला है और आप भीड़ में अलग दिखेंगी।
ग्रीन सिंपल साड़ी से पाएं रॉयल लुक

Kareena Kapoor की तरह ग्रीन सिंपल साड़ी से भी आप चाहे तो रॉयल लुक पा सकती हैं। सुहागिन महिलाएं इस लुक को ना सिर्फ बिंदी बल्कि सिंदूर के साथ कंप्लीट करें जिसमें आपको करीना कपूर की तरह वाइब मिलेगा और आप सिंपल साड़ी में भी खास दिखेंगी।
शिमर साड़ी को भी कर सकते हैं स्टाइल

अगर आप Nora Fatehi की तरह शिमर साड़ी को सिक्विन ब्लाउज के साथ स्टाइल करती हैं तो Hariyali Teej 2025 पर आप सबसे अलग दिखने वाली हैं। यह ट्रेड आप वापस ला सकते हैं क्योंकि सिल्क और कांजीवरम के बीच सिक्विन साड़ी का अपना ही एक महत्व है।