Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनकिफायती दाम में इन 5 साड़ियों को पहनकर आप दिख सकती हैं...

किफायती दाम में इन 5 साड़ियों को पहनकर आप दिख सकती हैं Kangana Ranaut की तरह क्लासी, जन्माष्टमी पर मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

Date:

Related stories

Kangana Ranaut: अक्सर विवादों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत अब राजनीति में काफी एक्टिव है और बहुत जल्द उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है। इसके प्रमोशन में वह पूरी तरह जुट चुकी हैं। वहीं इस सबके बीच यह सच है कि जब साड़ी की बात आती है तो उनकी एक यूनिक फैशन सेंस है जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। कंगना की तरह साड़ी में अगर आप हर किसी से हटके नजर आना चाहते हैं तो आप उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं जो बेस्ट है। इसमें आप ट्रेंडी और मॉडर्न नजर आएंगी जिसे आप बजट में स्टाइल कर सकती हैं।

ऑर्गेनजा सिक्विन साड़ी

आप Kangana Ranaut की तरह ऑर्गेनजा साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं जिसमें सिक्विन वर्क है जो इसे खास बनाने के लिए काफी है। आप इस साड़ी में रॉयल नजर आएंगी और हर किसी की निगाहें आप पर होंगी। Royal Anarkali से आप इस साड़ी को 1899 रुपये में खरीद सकती हैं जो बेस्ट है।

डिजिटल प्रिंटेड मल्टी कलर साड़ी

कंगना की इस डिजिटल प्रिंटेड मल्टी कलर साड़ी को आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करेंगी तो हर पार्टी या फंक्शन में छा जाएंगी। सिंपल साड़ी को आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

पीच कलर सिल्क साड़ी

कंगना की तरह पीच कलर की इस सिल्क साड़ी में आप काफी रॉयल दिखेंगी। चौड़े बॉर्डर वाली इस सिल्क साड़ी की खूबसूरती देखने लायक है और जैकवार्ड बॉर्डर के साथ लीची सिल्क फैब्रिक में यह साड़ी keerram nx पर 1649 में उपलब्ध है।

लाइट ग्रीन लाइनेन साड़ी

लाइट ग्रीन लाइनेन साड़ी को आप स्टाइल कर सकती हैं जो रॉयल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को आप गॉगल्स और व्हाइट हैंडबैग के साथ फ्लॉन्ट करेंगी तो हर किसी की नजर आप पर होगी। सिर्फ 1549 में ms-handloom.com बढ़िया साड़ी मिल रही है।

लाइट पिंक कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी आजकल काफी डिमांड में है और अगर आप भी कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो कंगना की इस साड़ी को वार्डरोब में शामिल करें। 1599 रुपये में यह साड़ी Amrutam fab पर उपलब्ध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories