Karva Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं सज धज कर अपने पति के लिए तैयार होती है। आज यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और ऐसे में गूगल से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं ताकि वह सबसे खास नजर आए। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं जिसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस तरह से इस करवा चौथ 2025 पर आप तैयार हो तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर कैटरीना कैफ तक के करवा चौथ लुक को कॉपी कर सकती है जो एवरग्रीन है। सब करवा चौथ 2025 पर आपकी तारीफ करेंगे कि आप जबरदस्त लग रही है।
कैटरीना कैफ का करवा चौथ आप करें रीक्रिएट

करवा चौथ के मौके पर कैटरीना कैफ साड़ी में कई दफा देखी गई है लेकिन इस तरह अगर आप भी खुद को तैयार करती हैं तो आपकी सादगी के साथ-साथ खूबसूरती देखने वाले दिल हार जाएंगे। कहने में कोई शक नहीं है कि करवा चौथ 2025 के लिए आप कहर दिख सकती हैं। बीच मांग के साथ सिंदूर लाल बिंदी, कानों में झुमके और सिंपल मंगलसूत्र से आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं।
करवा चौथ 2025 पर प्रियंका चोपड़ा को करें कॉपी

लाल साड़ी पहनकर आप प्रियंका चोपड़ा की तरह कहर दिख सकती हैं। खूबसूरत सिंपल लाल साड़ी को नूडल स्ट्रिप ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ प्रियंका चोपड़ा कैरी करती हुई नजर आ रही है जो वाकई काफी स्टाइलिश दिख रहा है। लाल लिपस्टिक, लाल बिंदी गोल्डन चूड़ी के साथ डायमंड इयररिंग्स से प्रियंका मंगलसूत्र के साथ इस लुक को कंप्लीट कर रही है जो सच में दिलकश है।
परिणीति चोपड़ा के स्टाइल को करें ट्राई

अगर आपको करवा चौथ पर साड़ी नहीं पहननी तो आप परिणीति चोपड़ा की तरह कुर्ता सेट को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो लोगों के बीच चर्चा में रह सकता है। ट्रेडिशनल लुक को कॉपी करते हुए आप करवा चौथ पर परिणीति चोपड़ा को फॉलो करें। होजरी के साथ पिंक चूड़ा, माथे में सिंदूर, लाल बिंदी के साथ बड़े इयररिंग्स और मंगलसूत्र से लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
सोनम कपूर का करवा चौथ लुक

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दीवा है। सोनम कपूर की बात करें तो वह अक्सर स्टाइलिश लुक से चर्चा में होती है। अगर आप भी उन्हें इस करवा चौथ पर कॉपी करना चाहती है तो आप सिंपल साड़ी को फ्लॉन्ट कर सकती है। सिंपल प्रिंटेड साड़ी को आप स्टाइलिश ब्लाउज और स्टोन बिंदी के साथ सिंपल मांग टीका से स्टाइलिश टच दे सकती हैं।
करवा चौथ 2025 पर कियारा आडवाणी के लुक को करें कॉपी

करवा चौथ 2025 पर आप कियारा आडवाणी के लुक को भी ट्राई कर सकती हैं जो अपने आप में काफी यूनिक है। पिंक और गोल्डन वर्क के साथ कुर्ता सेट में सिर्फ इयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाकर आप सिंपल और मॉडर्न नजर आएंगी जो देखकर सब आपके करवा चौथ लुक की तारीफ करने वाले हैं।