बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमलाइफ़स्टाइलParalysis होने पर क्या तुरंत दे सकते हैं घर पर कोई दवाई,...

Paralysis होने पर क्या तुरंत दे सकते हैं घर पर कोई दवाई, बिना देर किए जानें डॉक्टर की खतरनाक चेतावनी

Date:

Related stories

Paralysis: पैरालिसिस एक ऐसी बीमारी जो सुनने के बाद ही लोग कांप जाते हैं। यह सच है कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों के आसपास रहने वाले लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि वह शख्स किसी और पर निर्भर हो जाता है। हालांकि क्या इसकी कोई ऐसी दवाई है जो आप Paralysis होने पर तुरंत घर पर दे हैं। AIIMS दिल्ली में पढ़ाई करने वाली डॉक्टर प्रियंका सेहरावत अक्सर सोशल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लोगों को खास जानकारी मुहैया करवाती है। ऐसे में पैरालिसिस को लेकर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसके साथ कैप्शन में लिखा Paralysis Medicines क्या घर में कुछ रखना चाहिए।

क्या है Paralysis की फर्स्ट एड दवाई

वहीं प्रियंका सेहरावत वीडियो में कहती है कि “क्या कोई ऐसी दवाई है जिसे हम घर पर रखें और अगर किसी को अचानक पैरालिसिस की शिकायत हो तो हम उस दवाई को दे दें जो उसकी मदद कर सके।” ऐसे में डॉक्टर कहती हैं इसका जवाब है नहीं। इसका मतलब यह है कि इसकी कोई दवाई नहीं है।

अचानक पैरालिसिस के दौरान आने वाले सिंप्टम्स

डॉक्टर का कहना है कि एक साइड की बॉडी सुन्न पड़ जाना, पैर सो जाना, हाथ पांव टेढ़ा हो जाना, पांव में सुन्नपन आ जाना, मुंह का टेढ़ा हो जाना चलने में बैलेंस बिगड़ना, एकदम से बेहोशी आ जाना या दौरे आना जैसी शिकायते हो सकती है। यह Paralysis Symptoms है।

पैरालिसिस के होते हैं दो तरह के स्ट्रोक

Ischemic इसमें आपकी खून की नलियों में क्लॉट बन जाता है और क्लॉट से खून की सप्लाई टिशु में डेड हो जाती है। ऐसे में टिशु का जो काम होता है वह बंद हो जाता है।अगर वह टिशु आपकी लेफ्ट हाथ के पावर को सप्लाई कर रहा था तो आपको वीकनेस आ जाएगी। अगर वह आपके सेंसेशन को सप्लाई कर रहा था तो सेंसेशन चली जाएगी। इसमें ब्लड थिनर्स दिया जाता है। खून पतला करने की दवाई दी जाती है। क्लॉट को डिसोल्व किया जाता है और दवाई दी जाती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पेशेंट की हालत कैसी है।

Hemorrhage इस स्ट्रोक में खून की नलियां बीपी हाई होने की वजह से या किसी और वजह से फट जाती है। ब्रेन में खून का थक्का बन जाता है और ब्लड फैल जाता है। वह जितने टिश्यू को डैमेज करता है उसके सिम्टम्स आपको आते हैं। इस Hemorrhage में जो खून पतला करने की दवा थी वह इसको बढ़ा सकती है।

पैरालिसिस होने पर क्या करें

डॉ प्रियंका कहती हैं कि अगर आपके घर में Paralysis है तो आपको नहीं पता चल पाएगा कि क्लॉट बनने की वजह से आया है या फिर ब्लीडिंग की वजह से आया तो आपको ऐसे समय में अपने नजदीकी अस्पताल में जाना है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories