बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमलाइफ़स्टाइलइस आसान Recipe से घर पर बनाएं बाजार जैसी लजीज Raj Kachori,...

इस आसान Recipe से घर पर बनाएं बाजार जैसी लजीज Raj Kachori, परफेक्ट स्वाद बना देगा पार्टी को मजेदार

Date:

Related stories

Raj Kachori Recipe: राज कचौरी वह डिश है जिसे ज्यादातर लोग काफी पसंद करते हैं। लोग इसे स्टार्टर के तौर पर खाना पसंद करते हैं। शादी सीजन में पार्टी में इस डिश को खास जगह दी गई है और लोग इसे खाना चाहते हैं। कभी-कभी इस डिश को खाने का क्रेव होता है लेकिन हम जानते नहीं हैं कि इसे घर में कैसे बनाए। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं जो राज कचौरी लवर हैं तो यह खबर आपके फायदे के लिए है। आप इस रेसिपी को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं बशर्ते आपके पास सामग्रियां होनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या है खास रेसिपी।

राज कचौरी बनाने के लिए चाहिए ये सामग्रियां

सामग्री मात्रा
सूजी1/4 कप
मैदा1 कप
बेकिंग सोडा2 चम्मच
नमकस्वादानुसार
तेलआवश्यकतानुसार
बॉईल काबुली चना1 कप
बॉईल आलू1
बूंदी1 कप
पापड़ी12-15
दही वडाआवश्यकतानुसार
लाल मिर्च पाउडर2 चम्मच
हरी चटनी1 कप
चाट मसाला1 कप
मीठी चटनी1 कप
अनार दाने3 चम्मच
दही1 कप
सेवआवश्यकतानुसार
धनिया पत्ताआवश्यकतानुसार

Also Read: फिटनेस के लिए ये खास डाइट और प्लान है Kriti Sanon का सीक्रेट, वेट कम करने में है बेहद असरदार

राज कचौड़ी बनाने की आसान विधि

  • सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा, बेकिंग सोडा, सूजी, तेल, नमक डालें और इससे आटा गूंथ लें।
  • अब इस आते को लगभग 30 मिनट तक ढककर रख दें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें
  • अब आटे की लोई लें और इसे कचोरी बनाकर तेल में फ्राई कर लें।
  • इस कचोरी में छेद कर दें और इसमें स्टफिंग करें।
  • कचोरी के छेद में उबले काबुली चना डाल दें
  • अब इसमें दही वडा, दही, बूंदी, लाल मिर्च पाउडर, चटनी, अनार दाना, धनिया पत्ती, सेव डालकर परोसें।

Also Read: Farebi Yaar Web Series On ULLU: भारती झा की बोल्डनेस देख दीवाने हुए फैंस, आखिर इस बार किस हद को करेंगी पार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories