Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलTeeth whitening: दांतों का पीलापन ना सिर्फ शर्मिंदगी बल्कि मसूड़ों की बीमारी...

Teeth whitening: दांतों का पीलापन ना सिर्फ शर्मिंदगी बल्कि मसूड़ों की बीमारी की भी बन सकती है वजह, एक्सपर्ट से जानिए कैसे पाएं निजात

Date:

Related stories

Teeth Whitening: आजकल युवाओं में एक समय तेजी से बढ़ती जा रही है जो है दांतों का पीलापन जो कई मौकों पर शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। चमचमाते सफेद दांत हर किसी को अच्छे लगते है पर उन्हें पाने और मेंटेन करने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना होता है। सबसे पहले जानते है Yellowness In Teeth क्यों आता है और इससे क्या समस्याएं हो सकती है। दांतों में पीलापन आने के कई कारण है जैसे ठीक से दांतों का साफ न होना dr_tapishgarg_official द्वारा शेयर वीडियो में रोजाना दांतों को अच्छी तरह साफ करने से पीलापन आने का खतरा कम रहता है।

Teeth Whitening इसलिए भी है जरुरी

अत्यधिक हल्दी वाला भोजन खाने से भी Yellowness In Teeth आ सकता है और अगर आपके पीने और इस्तेमाल करने के Water में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है तो भी आपके दांत पीले हो सकते है। साथ ही अत्यधिक मात्रा में चाय और काफी का सेवन भी आपके दांतों का रंग पीला कर सकता है। अब पीले दांतों के नुकसान क्या है वो भी जानते है। पीले दांतों से सबसे बड़ी समस्या है कि दांतों में कैविटी का खतरा बढ़ जाता है। इससे दांतों के मसूड़ों को नुकसान पहुंचता है और अक्सर दांतों में तेज दर्द भी रहता है। पीले दांतों से सांस में बदबू आने के भी चांस बढ़ जाते है। साथ ही दांतों का पीलापन सड़न का कारण भी बनता है जो आगे चलकर मुंह के कैंसर तक भी पहुंच सकता है।

Teeth whitening से हटके पीले दांतों से छुटकारा कैसे पाएं

इससे पहले ये भी जानना जरूरी है कि कुछ लोगों के जन्म से भी दांतों के रंग में पीलापन होता है पर इसका भी उपाय है। घरेलू तौर पर बात करें तो रोजाना कम से कम दो बार ब्रश करना बेहद जरूरी है और साथ ही खाने के बाद कुल्ला अवश्य करना चाहिए जिससे दांतों पर लगा हुआ स्टेन जल्दी हट जाए। डेंटल केयर का रुख करें तो अगर दांत ज्यादा ही पीले है तो आपको टीथ ब्लीच का उपाय बताया जा सकता है। जैसे चेहरे को साफ करने के लिए ब्लीच किया जाता है ऐसे ही दांतों को भी ब्लीच किया जाता है। ये तरीका डॉक्टरी सलाह के बाद घर और क्लीनिक दोनों जगह किया जाता है। अगर साफसफाई न रखने की वजह से दांत पीले पड़ गए है तो डेंटिस्ट आपके दांतों की क्लीनिंग के जरिए आपके दांतों को साफ कर सकते है।

टीथ व्हाइटनिंग के लिए जानें एक्सपर्ट टिप्स

इसके अलावा टूथ व्हाइटनिंग भी एक तरीका है जो आप डेंटल क्लिनिक पर कर सकते है। आजकल डेंटिस्ट विनरिंग का तरीका अपनाकर भी आपके दांतों को सफेद और चमकदार बना सकते है। ओरल हाइजीन मेंटेन रखकर भी दांतों को साफ सुथरा रखा जा सकता है। बता दें उम्र के साथ साथ दांत अपनी चमक खोना शुरू कर देते है तो समय समय पर इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। साथ ही ये जानना बेहद जरूरी है कि Yellowness In Teeth होने का असल कारण क्या है इसके बाद ही उसके लिए उपाय करना चाहिए। घर पर ब्रश करने के अलावा कुछ भी उपाय करने से पहले दंत चिकित्सक से सलाह जरूर लें क्योंकि गलत उपाय आपको परेशानी में डाल सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories