Unwanted Pregnancy: अनवांटेड प्रेगनेंसी से कभी-कभी कपल को गुजरना पड़ता है जब बिना गर्भ निरोधक का इस्तेमाल किए आप सेक्स करते हैं लेकिन इसकी वजह से कहीं ना कहीं प्रेगनेंसी का डर भी होता है। ऐसे में आजकल प्लानिंग न करने वाली महिला अक्सर गर्भनिरोधक गोलियां जैसे i-Pill या Unwanted 72 का इस्तेमाल करती हैं, इसे हमेशा फॉलो करना आपके लिए जी का जंजाल बन सकता है। ऐसे में आखिर गर्भ निरोधक गोलियां छोड़कर Unwanted Pregnancy से बचने के ऑप्शन क्या है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय और कैसे अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है।
Unwanted Pregnancy में i-pill से हटके Fertile Period में Sex से बचें
अनवांटेड प्रेगनेंसी एक संवेदनशील विषय है लेकिन सही जानकारी और सावधानियां के साथ आप इसे उभर कर सामने आ सकते हैं। डॉक्टर किरण यादव ने इस बारे में बात करते हुए लोगों को सही जानकारी देती हुई नजर आई। इस दौरान डॉक्टर कहती हैं कि जहां तक हो सके Fertile पीरियड में आप कांटेक्ट ना करें। दरअसल डॉक्टर के मुताबिक Fertile पीरियड में आप अपने पार्टनर से सेक्स न करने की बात कर सकते हैं।
Unwanted Pregnancy i-pill से हटके है ये उपाय
i-pill जैसे गर्भनिरोधक दवाइयां लेने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में महिलाओं को उल्टी, मितली और इरेगुलर पीरियड जैसी समस्याओं को देखना पड़ सकता है। इसके अलावा i-pill का फेल होना भी कहीं ना कहीं संभव होता है। ऐसे में आप ओरल पिल्स का सेवन कर सकते हैं इसमें काफी लो हार्मोन होते हैं और इसके फेल होने की संभावना भी काफी कम है और साइड इफेक्ट भी नहीं है।
डॉक्टर के मुताबिक इसे वर्ल्ड वाइड महिलाएं इस्तेमाल कर रही है और उनका कहना है कि इसे पीरियड के दूसरे या तीसरे दिन से आप शुरू कर सकते हैं।आप सेक्स कर रहे हैं या नहीं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता आपको 21 दिन तक इस दवाई को लेना है। इसके बाद आप 7 दिन का ब्रेक लेकर फिर से इसे ले सकते हैं।
Unwanted Pregnancy में लोग करते हैं कॉपर टी का इस्तेमाल
अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने के लिए कॉपर टी का भी इस्तेमाल आजकल के समय में काफी डिमांड में है। आप 3 साल 5 साल तक के प्रेगनेंसी को रोक सकते हैं। हालांकि इस बारे में कहा जाता है कि यह सेफ नहीं है और इसकी वजह से कहीं साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। लेकिन डॉक्टर इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करते हैं।
Unwanted Pregnancy के लिए Calendar Method भी है ऑपश्न
अगर नेचुरल मेथड की बात करें तो कैलेंडर मेथड का आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पीरियड रेगुलर होनी जरूरी है। वहीं डॉक्टर इस बात की जानकारी भी देती है कि जो महिलाएं शादीशुदा नहीं है उन्हें इसे फॉलो न करने में ही भलाई है क्योंकि प्रेगनेंसी के चांसेस इसमें भी होते हैं। यह पीरियड के दिन 1 से लेकर दिन 10 तक सेफ पीरियड होता है। इस दौरान अगर आप सेक्स करते हैं तो प्रेगनेंसी के चांस से काफी कम होते हैं। वहीं डे 10 से लेकर डे 19 तक अनसेफ पीरियड होता है और हाई प्रेगनेंसी चांस होते हैं। डॉक्टर के मुताबिक 19वें दिन से लेकर जब तक आपका पीरियड नहीं आ जाता तब तक सेफ टाइम होता है।
अगर आप भी इस तरह की कोई परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप डॉक्टर से सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले।