बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमलाइफ़स्टाइलWegovy की कीमत में गिरावट! वेट लॉस के लिए अगर आप ले...

Wegovy की कीमत में गिरावट! वेट लॉस के लिए अगर आप ले रहे ड्रग तो क्या ये है सुरक्षित, जानिए किन लोगों को एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

Date:

Related stories

Wegovy: वेट लॉस के लिए आजकल ना सिर्फ एक्सरसाइज और जिम बल्कि दवाओं का सेवन भी लोगों की तरफ से किया जाता है। वहीं इन दवाओं में से एक नाम है वेगोवी जो भारत में भी मिलती है लेकिन हाल ही में 37% की गिरावट कीमत में दर्ज की गई है। डेनिश दवा निर्माता नोवो नार्डिस्क इस कीमत को कम कर निश्चित तौर पर उन सभी लोगों के लिए इसे और भी किफायती बनाया है जो ज्यादा कीमत की वजह से इसे नहीं ले पा रहे थे। क्या आप जानते हैं कि वेगोवी ड्रग लोगों के लिए किस तरह सुरक्षित है। इस बारे में एक्सपर्ट ने लोगों को चेतावनी दी है।

किस तरह किया जाता है वेगोवी का इस्तेमाल

जहां तक वेगोवी की बात करें तो यह एक इंजेक्शन दवाई है जिसका इस्तेमाल वजन घटाने और वजन को बरकरार रखने के लिए किया जाता है। आपको बता दे कि कुछ किलो वजन कम करने के लिए नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल लंबे समय तक ज्यादा वजन को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार किया जाता है। डॉक्टरी सलाह के बिना आपको इसे लेने से बचना चाहिए।

Wegovy के सेवन से पहले किन्हें सतर्क रहने की जरूरत

जहां तक बात करें वेगोवी की तो वेट लॉस करने के लिए दवा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसे लेकर डॉक्टर की अपनी-अपनी राय है। किन लोगों को इससे परहेज करने की जरूरत हो सकती है। इस बारे में आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने लोगों को क्या सलाह दी है। पाचन संबंधी साइड इफेक्ट इस दवा की वजह से हो सकती है तो इसके अलावा दिल की धड़कन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। पित्त की पथरी, पेनक्रियाज और ब्लड शुगर में गिरावट भी हो सकती है। अगर आप वह वेगोवी को डायबिटीज की दवाओं के साथ ले रहे हैं तो सतर्क रहे। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इससे बचने की सलाह दी जाती है।

आखिर कितनी है वेगोवी की कीमत

ऐसे में अगर वेट लॉस के लिए आप भी के सेवन के बारे में सोच रहे हैं तो निश्चित तौर पर पहले आप डॉक्टर से संपर्क करें खास तौर पर तब जब आप पहले से कोई मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं। बता दे कि भारत में वेगोवी की कीमत लगभग 25000 से लेकर 36000 के बीच महीने का बताया जाता है जो वेट लॉस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories