गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमलाइफ़स्टाइलZero Oil Chicken Recipe: बिना तेल चिकन को दें लजीज टेस्ट, देखें...

Zero Oil Chicken Recipe: बिना तेल चिकन को दें लजीज टेस्ट, देखें आसान रेसिपी

Date:

Related stories

दुनिया भर में Butter chicken ने लहराया परचम, किया ये रिकॉर्ड अपने नाम

Butter chicken: नॉन वेज लवर्स के बीच चिकन का...

Zero Oil Chicken Recipe: चिकन जो खाने में काफी लजीज होता है लेकिन अगर आप भी यह सोचने की गलती करते हैं कि इसका स्वाद तेल से बढ़ता है तो शायद आप गलत है क्योंकि बिना तेल के भी आप लाजवाब Chicken बना सकते हैं। यह हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो में दिखाया गया है जो चिकन लवर के लिए एक नई रेसिपी साबित हो सकती है। अगर आप भी Zero Oil Chicken Recipe जानना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देखें जो आपकी लिए मददगार साबित हो सकता है। आपके चिकन को एक नया टेस्ट देने के लिए बेस्ट है।

जीरो ऑयल चिकन रेसिपी के लिए किन सामान की जरूरत

सामग्री मात्रा
चिकनआवश्यकतानुसार
नमकस्वादानुसार
धनियाआवश्यकतानुसार
प्याजआवश्यकतानुसार
टमाटरआवश्यकतानुसार
मिर्चस्वादानुसार
लहसुनआवश्यकतानुसार
धनिया पत्तीस्वादानुसार

Zero Oil Chicken Recipe है खास और आसान

teesta_saha__ इंस्टाग्राम से जीरो ऑयल चिकन रेसिपी की बात करें तो महिला बताती है कि टमाटर, लहसुन, प्याज और मिर्च को अच्छे से ग्रिल करके उसका पेस्ट बना लेंगे। इसके साथ में मिर्च, प्याज और लहसुन का एक पेस्ट बनाकर भी रख ले। अब एक कराही में चिकन, नमक, प्याज, लहसुन और मिर्च के पेस्ट के साथ गरम मसाला को पानी के साथ बॉयल होने के लिए छोड़ देंगे। जब पानी अच्छे से बॉयल होना स्टार्ट हो जाए तो उसमें ग्रिल वाला पेस्ट डालकर उसे पकने के लिए छोड़ देंगे। अब अंत में बॉयल पोटैटो और नींबू के साथ धनिया डाल के इस रेसिपी को कंप्लीट कर लेंगे। आलू वाला चिकन निश्चित तौर पर नॉनवेज लवर के लिए अलग टेस्ट होने वाला है।

कम सामान में बनाए जीरो ऑयल चिकन

आप चाहे तो इस आसान Chicken रेसिपी को बिना तेल के घर में ट्राई कर सकते हैं। बिना तेल और मसाले का यह Zero Oil Chicken Recipe निश्चित तौर पर काफी अलग है जो हर नॉनवेज लवर के लिए खास हो सकता है। अगर आप भी डाइट पर हैं या फिर बिना तेल मसाले के कुछ अलग खाना चाहते हैं तो यह आपके लिए डिश है जो आसानी से कम समान में घर में बन सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories