Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAssembly Election 2024: क्या Maharashtra के अलावा UP, Jharkhand में भी 'कैश'...

Assembly Election 2024: क्या Maharashtra के अलावा UP, Jharkhand में भी ‘कैश’ को लेकर छिड़ा बवाल? जानें सभी दांवे

Date:

Related stories

Assembly Election 2024: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ‘कैश फ्लो’ टर्म तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इस टर्म का जुड़ाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Assembly Election 2024) से है। दरअसल, महाराष्ट्र में मतदान से ठीक एक दिन पहले आज BJP के एक सीनियर नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने दावा किया कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) आज मुंबई में पैसे बांट रहे थे। उनके पास से 5 करोड़ रुपये बरामद होने का दावा भी किया गया है।

महाराष्ट्र से इतर झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) और यूपी उपचुनाव (UP Bypolls) में भी ‘कैश’ को लेकर विवाद छिड़ा है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको विधानसभा चुनाव के बीज जारी इस संग्राम और तमाम तरह के दांवे के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Jharkhand Assembly Election से पहले JMM उम्मीदवार पर लगे आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी किया। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक उम्मीदवार पर पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। निशिकांत दुबे ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक लिफाफा में कुछ नोट नजर आ रहे हैं। लिफाफे पर जेएमएम नेता की तस्वीर भी है।

UP Bypolls में भी ‘कैश’ बांटने का दावा

यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly Bypolls) के लिए आगामी कल यानी 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके तहत मीरापुर, खैर, कटेहरी, करहल, गाजियाबाद, सीसामऊ, कुंदरकी, मंझवा और फूलपुर में कल वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले अंबेडकरनगर की कटेहरी से एक वीडियो सामने आया है।

शिवम वाजपेयी नामक एक्स हैंडल यूजर का दावा है कि “चुनाव से पहले यहां आज वोटरों को पांच-पांच सौ रुपए बांटे जा रहे थे। आरोपी सपा प्रत्याशी के स्कूल का प्रबंधक बताया जा रहा है। EVM की डमी और कैश बरामद हुआ है।”

Maharashtra में ‘नोट वितरण कांड’ पर Rahul Gandhi ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से सामने आए ‘नोट वितरण कांड’ को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के एक्स हैंडल से जारी एक पोस्ट को कोट किया है। कांग्रेस (Congress) की ओर से लिखा गया है कि “BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे।”

राहुल गांधी ने इसे कोट करते हुए लिखा है कि “मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?”

नोट– डीएनपी न्यूज नेटवर्क/लेखक किसी भी तरह के दांवों या आरोपों की पुष्टि नहीं करता है। ये खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और दांवों के आधार पर लिखी गई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories