Bihar Assembly Elections 2025: सियासत के मैदान में भोजपुरी सुपरस्टार्स की खेल को और दिलचस्प बना रही है। इसी क्रम में एक से एक ऐसे बयान सुनने को मिल रहे हैं जो आपसी द्वंद को साफ तौर पर दर्शाते हैं। ताजा प्रकरण बीजेपी सांसद रवि किशन के एक बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की बदहाल स्थिति के लिए खेसारी लाल यादव को जिम्मेदार बताया है। रवि किशन ने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा है कि जंगलराज और सनातन विरोधी पार्टी का हिस्सा बनने वालों को जवाब देना होगा। इससे पूर्व खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी के एक बयान का जिक्र करते हुए पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को सवालों के घेरे में खड़ा किया था।
रवि किशन का खेसारी लाल यादव पर करारा तंज – Bihar Assembly Elections 2025
बीजेपी सांसद रवि किशन ने राजद से छपरा विधानसभा सीट पर सियासी ताल ठोंक रहे खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है।
रवि किशन ने इशारों-इशारों में ही बिना नाम लिए कहा कि “जिसने भोजपुरी को बदनाम किया, जिसने भोजपुरी की ये हालत की आज वो लोग जवाब दें कि आप इंडस्ट्री पर ताला लगाकर किसी और को चुम्मी दे देंगे। उस दल के साथ साथ जाएंगे जहां जंगलराज और सनातनी विरोधी आवाजें निकलती हैं।” रवि किशन की टिप्पणी का सीधा आशय खेसारी लाल यादव से है जिन्होंने हाल ही में राजद की सदस्यता ली है और छपरा से चुनावी मैदान मे हैं।
सम्राट चौधरी के बयान का जिक्र कर खेसारी लाल ने बीजेपी को लपेटा
भोजपुरी अभिनेता से नेता बनने की राह पर निकले खेसारी लाल को बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नचनिया कहा था। उनकी इस टिप्पणी का जिक्र कर खेसारी ने पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी के बहाने भाजपा को लपेट लिया है।
राजद उम्मीदवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “उनकी अपनी टीम (बीजेपी) में चार ऐसे ‘नचनिया’ हैं। पहले उन्हें अपने घर में झांककर देखना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने इन ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है। सम्राट भैया की जैसी परवरिश हुई है, उसी के हिसाब से वो मेरे बारे में बोल रहे हैं।”
कुलजमा बात ये है कि मामला अब जुबानी जंग पर आ गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे बीजेपी व राजद का हिस्सा बन चुके ये सुपरस्टार्स कैसे एक-दूसरे के लिए बयानबाजी करते हैं।






