BJP Foundation Day: बीजेपी के करोड़ो कार्यकर्ताओं और उनके नेता आज BJP Foundation Day मना रहे है, मालूम हो कि 1980 में शुरू हुई इस पार्टी ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसके साथ ही भारतीय राजनीति में भी अभी तक बीजेपी की काट किसी के पास नहीं है। जिसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को, वहीं बीजेपी फाउंडेशन डे पर PM Modi ने कार्यकर्ताओं को कुछ खास संदेश दिया है। गौरतलब है कि साल 2014 के बाद से बीजेपी का विजयी रथ जारी है, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव हो। चलिए आपको बताते है कि महज 2 सीट जीतने वाली पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कैसे बन गई, और पीएम मोदी के नेतृत्व में कैसे पार्टी ने नए कीर्तिमान गढ़े है।
BJP Foundation Day पर PM Modi ने दिया ये खास संदेश
बता दें कि BJP Foundation Day के अवसर PM Modi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी BJP4India कार्यकर्ताओं को बधाई। हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया।
यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है”।
PM Modi के नेतृत्व में भाजपा ने गढ़े कई कीर्तिमान
यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2014 के बाद से बीजेपी के अच्छे दिन शुरू हो गए, PM Modi के नेतृत्व में भाजपा ने कई ऐसे कीर्तमान गढ़े जिसके बाद दुनिया ने विपक्ष ही नहीं दुनिया ने उनका लोहा माना, मालूम हो कि अभी 15 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहीं गठबंधन के साथ 21 राज्यों में पार्टी की सरकार है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है, इसके अलावा पार्टी का विजयी रथ लगातार जारी है, चाहे वह दिल्ली चुनाव की बात करें, या हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। इसके अलावा PM Modi ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिसने बीजेपी का जनआधार और बढ़ा दिया है, जिसमे कार्टिकल -370, तीन तलाक, नोटबंदी समेत कई कड़े फैसले शामिल है। यही सब वजह है जिसकी वजह से बीजेपी का जनाधार बढ़ता गया, जिसका फायदा पार्टी को हुआ।
बीजेपी कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
मालूम हो कि एक दौर ऐसा था, जब बीजेपी यानि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में केवल 2 सीटें ही मिली थी, जिसके बाद विपक्ष द्वारा यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी अब खत्म हो जाएगी लेकिन बीते 45 सालों की कड़ी मेहनत और मजबूत फैसले ने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है। वहीं BJP Foundation Day के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का बधाई दी है।