सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमपॉलिटिक्सब्राजील के बाद Donald Trump ने Canada पर फोड़ा टैरिफ बम; भारत...

ब्राजील के बाद Donald Trump ने Canada पर फोड़ा टैरिफ बम; भारत को लेकर क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का मास्टर प्लान; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार टैरिफ बम फोड़ रहे है, जिसने कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में ट्रंप ने ब्राजिल पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, वहीं अब उन्होंने कनाडा पर 35 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जवाबी कार्रवाई हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप बार Canada को अमेरिका का एक राज्य बनाने की इच्छा जता चुके है, हालांकि कनाडा ने उसी हिसाब से जवाब दिया था, वहीं अब माना जा रहा है कि यह भी एक वजह हो सकती है, कनाडा पर भारी भरकम टैक्स लगाने के पीछे, अगर भारत की बात करें तो अभी तक Donald Trump ने टैरिफ को लेकर भारत को कोई भी पत्र नहीं भेजा है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का क्या प्लान हो सकता है।

ब्राजील के बाद Donald Trump ने Canada पर फोड़ा टैरिफ बम

बता दें कि Donald Trump द्वारा कनाडा को भेजे गए टैरिफ लेटर में लिखा गया है कि “आपको यह पत्र भेजना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मज़बूती और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और इस तथ्य को भी कि कनाडा द्वारा अमेरिका के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिशोध के बावजूद, संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा के साथ काम करना जारी रखने पर सहमत हुआ है।

जैसा कि आपको याद होगा, अमेरिका ने हमारे देश में फ़ेटानाइल संकट से निपटने के लिए कनाडा पर टैरिफ़ लगाए थे, जो आंशिक रूप से हमारे देश में ड्रग्स की आमद को रोकने में कनाडा की विफलता के कारण हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम करने के बजाय, कनाडा ने अमेरिका में भेजे जाने वाले कनाडाई उत्पादों पर 35 प्रतिशत का टैरिफ़ लगा दिया। टैरिफ उस उच्च टैरिफ के अधीन होगा”। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस ऐलान से Canada की मुश्किलें बढ़ सकती है।

भारत को लेकर क्या है डोनाल्ड ट्रंप का मास्टर प्लान

बता दें कि Donald Trump ने हाल में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द भारत के साथ डील करने जा रही है, हालांकि इसे लेकर अभी कर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है, वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का क्या प्लान हो सकता है, क्योंकि अभी तक टैरिफ को लेकर ट्रंप ने किसी प्रकार का पत्र नहीं भेजा है। माना जा रहा है कि इसे लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत लगातार जारी है, यही वजह है कि अभी तक अमेरिका ने भारत ने किसी प्रकार का टैरिफ की जानकारी नहीं दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ कोई डील करते है या फिर अपने फैसले से सबको चौंका देंगे, हालांकि यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

Latest stories