Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से पीएम मोदी की...

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से पीएम मोदी की हुंकार, ‘वोट जिहाद’ को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी टीएमसी और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। बता दें कि कल यानि 13 मई 2024 को चौथे चरण का मतदान होना है। चौथे चरण के मतदान की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बमर्जी और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने वोट जिहाद का किया जिक्र

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस इंडी गठबंधन ने तुष्टीकरण की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं। वे मोदी के खिलाफ वोट-जिहाद मांगते हैं। टीएमसी के एक विधायक ने कहा है कि वे हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबो देंगे। उनके दुस्साहस की कल्पना कीजिए। उनका साहस उनका समर्थन कौन कर रहा है”?

पश्चिम बंगाल को दी 5 गारंटी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं “बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं। जब तक मैं यहां हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। जब तक मैं यहां हूं, कोई भी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। जब तक मैं यहां हूं, आपको भगवान राम की पूजा करने और रामनवमी मनाने से कोई नहीं रोक सकता। जब तक मैं यहां हूं, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई पलट नहीं सकता। जब तक मैं यहां हूं, सीए को कोई खत्म नहीं कर पाएगा”।

पश्चिम बंगाल अब घोटाले का केंद्र

ममता सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि “पश्चिम बंगाल अब घोटालों का केंद्र है, टीएमसी राम का नाम लेने पर रोक लगाती है। आज टीएमसी ने इसे घोटालों का केंद्र बना दिया है। एक समय था जब बंगाल में वैज्ञानिक आविष्कार होते थे, लेकिन टीएमसी के शासन में पूरे राज्य में बम बनाने का घरेलू उद्योग चल पड़ा है। एक समय था जब बंगाल अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आंदोलन करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में अवैध अप्रवासी फल-फूल रहे हैं।

Latest stories