PM Modi: भारत की बढ़ती साख देख दुनिया के कई देश हैरान परेशान है। इसी बीच पीएम मोदी अमेरिका को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसने सनसनी मचा दी। मालूम हो कि PM Modi जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंचे थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे, लेकिन इजरायल ईरान युद्ध के कारण वह शिखर सम्मेलन के बीच में ही अमेरिका लौट गए थे। इसके बाद पीएम मोदी Donald Trump की फोन पर करीब 35 मिनट तक बात हुई। मालूम हो कि इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और अमेरिका आने का विनम आग्रह किया था, जिससे पीएम ने ठुकरा दिया था। भुवनेश्वर में जनता को संबोधित करते हुए, PM Modi ने इस मामले में टिप्पणी की।
मैंने विनम्रता से उनके निमंत्रण को अस्वीकार – PM Modi
बीते दिन ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि “अभी दो दिन पहले मैं G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फ़ोन किया। उन्होंने कहा, आप कनाडा आए हैं तो वाशिंगटन होते हुए जाइए, हम साथ में खाना खाएंगे और बात करेंगे। उन्होंने बहुत आग्रह के साथ निमंत्रण दिया।
मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, निमंत्रण के लिए धन्यवाद। महाप्रभु की धरती पर जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और महाप्रभु के प्रति आपका प्रेम और भक्ति मुझे इस धरती पर ले आई”। बातो-बातो में ही पीएम मोदी ने दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत अपनी शर्तों पर ही काम करेगा।
पीएम मोदी ने दुनिया को दिया साफ संंदेश
गौरतलब है कि जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ साफ संदेश दिया था, कि आतंकवाद के लेकर दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने है, तब से ही उनका रवैया कुछ बदला-बदला सा लग रहा है। Donald Trump के साथ अमेरिका का दोस्ताना लगातार बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाक के आर्मी चीफ आसीम मुनीर के सा लंच किया। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि क्योंकि असीम मुनीर अमेरिक में थे तो ट्रंप चाहते थे कि पीएम मोदी भी वहां आ जाए और यही वजह कि PM Modi ने ट्रंप का न्योता ठुकरा दिया।