Beatriz Haddad Maia: फ्रेंच ओपन में ब्राजीलियाई महिला खिलाड़ी बीट्रिज हद्दाद माइया ने सेमीसेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ब्राजील की पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी है उन्होंने ओपन युग मुकाबले में ट्यूनीशियाई देश की अन्य खिलाड़ी ओन्स जाबौर को हराकर ये उपलब्धि हासिल कर ली है। ब्राजीलियाई माइया ने जाबौर को 3-6, 7-6(5), 6-1 से हराया।

माइया ने दर्ज की कमाल की जीत

माइया एक कमाल की एथलीट है। वह अपने लचीने पन से किसी भी खिलाड़ी को धाराशायी करने का माददा रखती है। वहीं उन्होंन ट्यूनीशियाई की खिलाड़ी को हराकर फ्रेन्च ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। माइया पहले सेट में 6-3 से पीछे थी। हालांकि, उन्होंने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 7-6(5) बराबरी की। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में बाजी मारते हुए 6-1 से जाबौर को मात दी। इस इतिहासिक जीत के साथ ही उन्होंने एक नया मुकाम अपने नाम कर लिया है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलो में जाबौर ने उन्हें पटखनी दी थी। लेकिन, इस बार उन्होंने अपना बदला ले लिया है।

ये भी पढ़ें: Sanjeev Murder Case: SC पहुंची गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी, खुद की जान को बताया खतरा, कोर्ट से मांगी सुरक्षा

गैंड स्लेम में मिली पहली जीत

मईया ने अपने करियर में अब तक इस प्रकार का खेल नहीं दिखाया है। वह पहली बार किसी बड़े खिताब को जीतने से केवल 2 कदम दूर है। वह पहली बार फ्रेन्च में प्रवेश करने वाली ब्राजीलियाई खिलाड़ी बनी है। इससे पहले 1968 में यूएस ओपन में पहली बार यानी ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचने वाली मारिया ब्यूनो पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। इसके बाद अब माइया ग्रैंड स्लेम में पहुचने वाली दूसरी खिलाड़ी बन चुकी है।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर Sanjeev Jiva की हत्या पर बड़ा खुलासा, 6 लाख की इस रिवाल्वर से मारी थी गोली

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.