Champions Trophy 2025: आप इतिहास में अपने नाम तो दर्ज कराइए, दुनिया झुककर सलाम न करे तो फिर क्या कहना। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्राफी 2025 का खिताब अपने नाम कर नई विजय गाथा लिख डाली है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, शमी समेत अन्य सभी खिलाड़ियों के सांझा प्रयास से आज ये दिन देखने को मिला है। भारत की जीत से पड़ोसी मुल्क में तो मातम है, लेकिन फिर भी Pakistan के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो भारत की जीत पर झुककर टीम को सलाम कर रहे हैं। शोएब अख्तर, शोएब मलिक, वसीम अकरम, दानिश कनेरिया समेत अन्य कुछ पाकिस्तानी दिग्गजों ने भारतीय टीम को बधाई दिया है। Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भर-भरकर टीम इंडिया को सराहा है।
Champions Trophy 2025: भारत के अदम्य साहस को Pakistan के दिग्गजों का सलाम!
ज़माने में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से अपनी छाप छोड़ चुके शोएब अख्तर ने वीडियो जारी कर Rohit Sharma की अगुवाई वाली टीम को सलाम किया है। Shoaib Akhtar ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने अपराजेय रहते हुए चैंपियंस ट्राफी 2025 का टूर्नामेंट में खेला है, वो काबिले तारीफ है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती, रोहित शर्मा समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रयास की सराहना की है। शोएब अख्तर का कहना है कि टीम इंडिया शुरू से ही बेहतर खेल रही थी और Champions Trophy 2025 जीतने की प्रबल दावेदार थी। ऐसे में एक डिजर्विंग टीम का टूर्नामेंट जीतना निश्चित रूप से काबिले तारीफ है।
वसीम अकरम पहले तो PCB पर भड़कते नजर आए, लेकिन फिर बाद में उन्होंने टीम इंडिया को खूब सराहा। Wasim Akram ने चैंपियंस ट्राफी फाइनल मुकाबले के बाद कहा कि “ये भारतीय टीम जो है न कहीं भी खेलती तो जीत हासिल करती। भारत के दुबई में खेलने को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई, लेकिन ये टीम पाकिस्तान में भी खेलती तो ऐसे ही Champions Trophy 2025 फाइनल मुकाबले को जीतकर खिताब अपने नाम करने में सफल रहती।”
भारत की तारीफ में गढ़े कसीदे, पाकिस्तान टीम को जमकर कोसा!
दानिश कनेरिया और शोएब मलिक ने भी विजेता भारतीय टीम की जमकर सराहना की है। कनेरिया तो यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत की सराहना के साथ पाकिस्तान की भर-भरकर आलोचना की और पीसीबी को भी लताड़ा। पाकिस्तान के सबसे पहले चैंपियंस ट्राफी 2025 मुकाबले से बाहर होने पर भी पूर्व क्रिकेटर बरसे। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को बहुत सीखने की जरूरत है, अन्यथा पाकिस्तानी फैन्स के दिल ऐसे ही टूटते रहेंगे।