रविवार, मई 19, 2024
होमस्पोर्ट्सDuleep Trophy: वेस्ट जोन की टीम का हुआ ऐलान, शॉ-जडेजा को दरकिनारा...

Duleep Trophy: वेस्ट जोन की टीम का हुआ ऐलान, शॉ-जडेजा को दरकिनारा कर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी को सौंपी गई

Date:

Related stories

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े से लेकर छोटे क्रिकेटर घरेलू लीग में खेलना पसंद करते है। वह इस लीग में खेल कर अपने स्तर को उठाने की पूरी कोशिश करते है। ऐसा ही भारत का रेड़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट यानी दलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है। इस लीग में भारत के कही युवा सितारे खेलते हुे नजर आने वाले है। इसी बीच वेस्ट जोन की टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में बायं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक अहम भूमिका मिलने वाली है।

वेस्ट जोन की टीम का हुआ ऐलान

इस टूर्नांमेंट की शुरूआत से पहले सभी टीम को अपनी 15 सदस्यीय दल की घोषणा करनी होती है। इसी बीच वेस्ट जोन की टीम का अनाउंसमेंट हो चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वेस्ट जोन की टीम में यशस्वी जायसवाल सलामी जोड़ी की कमान संभालने हुए नजर आने वाले है। उनके साथ ओपनिंग की कमान पृथ्वी शॉ को दी गई है। वहीं इस टीम की अगुवाई यानी कप्तानी की कमान प्रियांक पांचाल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में सरफराज खान को भी बड़ी भूमिका अदा करने को मिलने वाली है। वहीं इस टीम की तेज गेंदबाजी की कमान चेतन साकरिया और स्पिन डेपार्टमेंट में शम्स मुलानी को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में धान पर संकट! न बारिश न बिजली, कैसे होगी बुआई, CM Mann केंद्र को लिख चुके हैं पत्र

वेस्ट जोन की सदस्यीय दल

शॉ, जायसवाल, रुतुराज, सरफराज खान, पांचाल (कप्तान), हार्विक देसाई, हेत पटेल, अर्पित वासवदा, अतीत शेह, मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्र जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गाजा, नागवासवाला।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories