IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से चूक गई थी। मगर इस बार भारतीय टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और कीवी टीम को 4 विकेट से रौंदकर भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच अपने नाम किया। ऐसे में इंटरनेट पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। मगर Virat Kohli की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी Mohammad Shami की मां से पैर छूकर आर्शीवाद लेते हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी का पूरा परिवार किंग कोहली के साथ फोटो खींचवाता है।
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final जीतने के बाद किंग कोहली ने लोगों का दिल भी जीता
आपने अक्सर सोशल मीडिया पर किसी भी मैच के बाद खिलाड़ियों की तरह-तरह की फोटो देखी होंगी। मगर भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल जीतने के बाद Virat Kohli की फोटो आपको भावुक कर सकती हैं। विराट कोहली ने भले ही फाइनल मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेली। मगर अपने व्यवहार से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर जीत लिया है। किंग कोहली ने मैदान पर ही Mohammad Shami की मां के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया। साथ ही मोहम्मद शमी के परिजनों के साथ कई फोटो भी कैप्चर करवाईं। एक्स प्लेटफॉर्म पर ‘Mufaddal Vohra’ नाम के अकाउंट से तस्वीरें शेयर की गई हैं।
आप भी देखिए तस्वीरें-
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: 12 साल बाद भारत ने जीता खिताब
लगभग 12 सालों बाद भारतीय टीम ने IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final जीतकर इतिहास रच दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, 2013 में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताबी जंग अपने नाम की थी। ऐसे में भारत ने 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को फिर से जश्न मनाने का मौका दिया है।
खिताबी मुकाबले में Virat Kohli सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में फैन्स को विराट कोहली से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। वहीं, Mohammad Shami का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। मोहम्मद शमी ने मैच में 9 ओवर में 74 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 76 रनों का अपने बल्ले से योगदान दिया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार भी दिया गया।