Home स्पोर्ट्स IPL 2024, CSK vs MI: क्या चेन्नई लगाएगी जीत का चौका या...

IPL 2024, CSK vs MI: क्या चेन्नई लगाएगी जीत का चौका या मुंबई मारेगी बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, आँकड़े और ड्रिम-11 की संभावित टीमें

IPL 2024, CSK vs MI: अगर IPL में कुछ सबसे खास होता है तो वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला।

0
41
MI vs CSK
MI vs CSK

IPL 2024, CSK vs MI: अगर IPL में कुछ सबसे खास होता है तो वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला। ऐसा हीं एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में 11अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। CSK और MI की राइवलरी काफी पुरानी है, जिसमें दोनों ने प्रतिस्पर्धा से 5-5 आईपीएल की ट्रॉफी बॉंट रखी हैं। दोनों टीमों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और CSK vs MI मैच कहीं भी हों, इनके फैंस पहुंच हीं जातें हैं।

MI की शुरुआत रही थी खराब

IPL के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी मुंबई ने खराब शुरुआत की थी, लेकिन हार्दिक की अगुवाई वाली MI अब अपने फॉर्म में आ चुकी है। जिसमें टीम ने अपने पिछले 2 मैचों में RCB और DC के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर ली है। RCB के खिलाफ मैच में बॉल से जस्प्रीत बुमराह, तो वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बैट से अपना दमखम दिखाया, जिससे MI सही ट्रैक पर नज़र आ रही है। लेकिन, प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।

CSK लगाना चाहेगी जीत का चौका

अगर बात की जाए CSK की, तो टीम से इस बार अपने चौथे जीत के लिए अच्छे खेल की उम्मीद है। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ की टीम ने भले हीं 2 मैच हार गई हो, लेकिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में अच्छे फॉर्म में दिख रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हरा दिया था।

IPL 2024, CSK vs MI: आमने-सामने की रिपोर्ट

वैसे तो CSK और MI में दोनों एक-दूसरे पर भारी है, लेकिन आमने-सामने के आँकड़ों में मुंबई ने ज्यादा मैच जीते हैं।

कुल मैच36
MI जीती20
CSK जीती16

CSK vs MI वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

csk vs mi
CSK vs MI

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर अबतक 109 IPL मैचों की मेजबानी हुई है, जिसमें पहले बैटिंग या पहले बॉलिंग करने वाली टिमों को लगभग समान फायदा मिला है। इसमें पहले बैटिंग वालो को 50, तो पहले बॉलिंग करने वालो को 59 मैचों में जीत मिली है।

CSK vs MI अनुमानित प्लेयिंग-11

CSK की संभावित प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दूबे

MI की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी।

इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यकुमार यादव

ड्रीम11 टीम के लिए भविष्यवाणी

यहां CSK vs MI ड्रीम-11 के लिए दाे भविष्यवाणी टीमें हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:

CSK vs MI ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 1

CSK vs MI
CSK vs MI
भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरईशान किशन
बल्लेबाज़रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडररवींद्र जडेजा, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या
गेंदबाजजसप्रित बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
कप्तानसूर्यकुमार यादव
उप-कप्तानरवींद्र जडेजा

CSK vs MI ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 2

CSK vs MI
CSK vs MI
भूमिकाएँखिलाड़ी
विकेटकीपरईशान किशन, एमएस धोनी
बल्लेबाज़रचिन रवींद्र, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडररवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या
गेंदबाजजसप्रित बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मथीशा पथिराना
कप्तानसूर्यकुमार यादव
उप-कप्तानरचिन रवींद्र

यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें।आपको बता दें, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच आज शाम 7.30 बजे वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।